महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम को होस्ट कर रहे थे बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख। कार्यक्रम में रितेश देशमुख ने जब पीएम पद से जुड़ा एक सवाल पूछा तो जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगले दो लोकसभा चुनाव तक प्रधानमंत्री की पोस्ट बुक है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर महाराष्ट्र से कोई प्रधानमंत्री बनता है तो उन्हें ज्यादा खुशी होगी।

रितेश देशमुख ने क्या पूछा सवाल: कार्यक्रम में पहुंचे देवेंद्र फडणवीस से रितेश ने सवाल पूछा कि शरद पवार और नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र से कौन प्रधानमंत्री बन सकता है? रितेश के इस सवाल पर महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने कहा- मैं बता दूं आपको कि ये कोई सवाल ही नहीं बनता क्योंकि पीएम की पोस्ट न सिर्फ इस साल के लोकसभा के लिए बल्कि 2024 के लोकसभा के लिए भी बुक है। हालांकि मुझे ज्यादा खुशी होगी अगर महाराष्ट्र से कोई पीएम बनेगा तो।

कुछ बातों को सीक्रेट ही रहने दो: पीएम पोस्ट के लिए दावेदार के अलावा रितेश ने एक और सवाल पूछा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा और शिवसेना बराबर सीट लेकर आती हैं तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद पर किसका अधिकार माना जाएगा। इस सवाल पर फडणवीस ने कहा कि कुछ बातों को सीक्रेट ही रहने दो। फिलहाल सब कुछ नहीं बताया जा सकता है। इसके साथ ही फडणवीस ने उन अफवाहों पर भी फुल स्टॉप लगाया जिसमें गठबंधन के चलते 288 में से सिर्फ 144 सीट पर लड़ने की बात कही जा रही थी।

जो बीत गई वो बात गई: फडणवीस ने गठबंधन की बात की जिक्र करते हुए कहा कि ये गठबंधन हमारे लिए जरुरी था जबकि सब हमारे खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता ये बात अच्छे से समझते हैं। वहीं पुरानी कड़वाहटों की बात पर उन्होंने कहा कि जो बीत गई वो बात गई।

 

घर पर बनी डिश थी खिलाईं: फडणवीस ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि जब हम उद्धव ठाकरे के घर (मातोश्री) गए थे तो उन्होंने हमे बहुत प्यार से कुछ घर पर बनी डिश भी खिलाईं थीं। वो सब इतना शानदार था कि हम सब भूल गए और गठबंधन सफलतापूर्वक कर लिया। गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ऐलान किया था कि प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में से भाजपा 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि शिवसेना 23 सीटों पर।