कानपुर हिंसा को लेकर एक टीवी डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी और AIMIM प्रवक्ता असीम वकार के बीच जमकर नोकझोंक हो गई। संगीत रागी ने असीम वकार को दंगाई समाज का हिस्सा, पाकिस्तान का एजेंट और अरब का दलाल बता दिया। इस पर असीम वकार भड़क गए। उन्होंने संगीत रागी से कहा कि बैगन जैसे आदमी हो चुपचाप बैठो।

राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी ने AIMIM प्रवक्ता असीम वकार को क्या कहा-
रागी ने कहा कि जब मानसिकता पत्थर की हो, पत्थर चलाना ही संस्कृति हो तो उसको टाला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कॉर्टून यूरोप में छपा था, लेकिन जिसके चरित्र में दंगा करना ही हो, कत्लेआम मचाना हो। उस समाज को कोई सुधार नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मानसिकता वही है, यह असीम वकार दंगाई समाज का हिस्सा है।

रागी ने एंकर से कहा कि ऐसे व्यक्ति को बुलाकर आप बेकार में बहस करवाती हैं। ये आदमी पाकिस्तान का एजेंट की तरह काम करता है। ये अरब के दलालों की तरह काम करता है। उन्होंने कहा कि ये देश में आग लगाना चाहता है, और आप डिबेट में इनको इतना समय देती हैं।

AIMIM प्रवक्ता असीम ने संगीत रागी को बताया बैगन जैसे आदमी
AIMIM प्रवक्ता असीम वकार ने संगीत रागी को कहा कि बैगन जैसे आदमी हो, चुपचाप बैठो। हम अपने पैंगबर के बारे में कुछ गलत नहीं सुन सकते। उन्होंने एंकर से कहा कि इनको समझा दीजिए कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें। इनसे ज्यादा अपशब्द मैं बोलना जानता हूं। उन्होंने एंकर से कहा कि अगर आप इस तरह की भाषा का इस्तेमाल होगा तो हम डिबेट छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने पैगंबर के बारे में सुनेंगे के नहीं कुछ, ये आदमी पैगंबर के बारे में कुछ गलत नहीं बोल सकता।

असीम वकार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी धर्म का हो वो किसी दूसरे धर्म के देवी-देवताओं, पैगंबर, इमामों और अवतारों के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल करता है तो उसकी जगह जेल होनी चाहिए। उसको आजीवन जेल में रखा जाना चाहिए। वो आदमी खुली हवा में नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि हम सब इसी मुल्क में रहते हैं। हमारे धर्म में सिखाया गया कि अपने धर्म से ज्यादा दूसरे धर्म का सम्मान करो। ये इस्लाम है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में कभी नहीं कहा गया कि दूसरे धर्म का अनादर करो। ये पैगंबर का पैगाम है कि कभी किसी दूसरे के खुदा को बुरा न कहो। इस तरह का देश में कानून भी होना चाहिए।