दिल्ली को सुरक्षित बनाने की दिशा में सरकार ने एक बड़ी योजना तैयार की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब दिल्ली की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए राजधानी में 2.8 लाख नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
यह कैमरे दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में 4000-4000 की संख्या में स्थापित किए जाएंगे। यह पूरी कवायद केंद्र सरकार की ‘सुरक्षित शहर परियोजना’ (सेफ सिटी प्रोजेक्ट) के अंतर्गत की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस परियोजना पर काम तेजी से शुरू हो गया है। दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने विधि विभाग को इस मामले को जल्द से जल्द मंजूरी देने के निर्देश दिए हैं, ताकि कैमरों को शीघ्रता से लगाया जा सके।
पीडब्लूडी और दिल्ली पुलिस ने तैयार की सूची
पीडब्लूडी ने बताया कि दिल्ली में 50,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। इन नए कैमरों से दिल्ली पुलिस को शहर की सुरक्षा को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। यह योजना राजधानी में अपराधों को रोकने और निगरानी प्रणाली को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
अखिलेश यादव के ‘केदारेश्वर मंदिर’ को लेकर हो गया बवाल, जानें अखाड़ा परिषद ने क्यों खोला मोर्चा?
पीडब्लूडी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर उन सभी स्थानों की विस्तृत सूची तैयार कर ली है, जहां ये सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। सूची में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के पहलुओं पर गहन चर्चा की गई है, ताकि ‘सुरक्षित शहर परियोजना’ के साथ किसी भी तरह की ओवरलैपिंग से बचा जा सके। पीडब्लूडी ने हाल ही में मुख्य सचिव धर्मेंद्र की अध्यक्षता में हुई गृह विभाग की समन्वय समिति की बैठक में इसकी जानकारी दी। बैठक में दिल्ली सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव, विशेष सचिव, विधि विभाग और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे।