Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज अग्र समाज स्थापना दिवस पर एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब मैं DUSU अध्यक्ष के रूप में चुनी जाने वाली वैश्य समाज की पहली लड़की बनी, तो मेरे पिता को गर्व हुआ, लेकिन मेरी मां नाराज हो गईं। इतनी नाराज हो गईं कि चार दिन तक तो पिताजी से बात नहीं की।
समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘ये अपने आप में एक बहुत ऐसा मौका है जब मैं आप सब के सामने बोल पा रही हूं। आपके लिए भी और मेरे लिए भी। मैं अक्सर यह बात बताती हूं कि मैं अग्रवाल समाज के उस साधारण परिवार की बेटी हूं जहां चार बहनें और एक भाई का परिवार है और सब यहां बैठे हरियाणा वाले हो, ज्यादा मौका तो देते नहीं हो।’
सीएम रेखा गुप्ता ने बीच सड़क रुकवाया काफिला
मेरी मां नाराज हो गईं – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे कहा, ‘पिताजी ने जब कॉलेज में जाने को कहा कि बेटा गर्ल्स कॉलेज में एडमिशन लेना। फीस ले जा और ये मार्कशीट ले जा, जाकर गर्ल्स कॉलेज में एडमिशन लेना। फिर जैसे ही राजनीतिक फील्ड में जैसे ही कॉलेज का इलेक्शन लड़ा, डूसू का इलेक्शन लड़ा तो मैं पहली वैश्य समाज की बेटी थी जो दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ डूसू की प्रेसिडेंट बनी। पिताजी तो खुश थे पर मां बहुत नाराज थीं। इतनी नाराज हुईं कि चार दिन तक तो पिताजी से बात नहीं की।’
मेरे पिता स्कूटर पर जाते थे – सीएम रेखा गुप्ता
सीएम रेखा ने कहा, ‘मां ने कहा कि देख लो तुम बिगाड़ लो इसको तुम्हारे ही जूते घिसेंगे। इससे शादी भी नहीं करेगा कोई। बनियों के बच्चों का काम है राजनीति करने का। पर मैं आज पिता जी को आज मंच से याद करके उन्हें कोटि-कोटि नमन करती हूं कि वो उस दिन मेरी उंगली नहीं पकड़ते तो आज मैं इस ओहदे पर ना खड़ी होती। वो मां और पूरे समाज से भी लड़ गए कि नहीं मेरी बेटी को यदि ये मौका मिल रहा है तो मैं चाहूंगा कि मेरी बेटी आगे बढ़े। वो खुद तो स्कूटर पर जाते थे और मुझे अपनी गाड़ी दे दी कि तू इसे ले जाया कर। अपना वाहन होना बहुत ही जरूरी है। अपने साथ अपने समाज और परिवार की इज्जत रखते हुए आगे बढ़ो और आज मैं उस दिन याद कर रही हूं। समाज की हर एक बेटी को यदि ऐसा पिता मिल जाए तो मेरी जैसी ना जाने कितनी रेखा गुप्ता अलग-अलग मुकाम पर आपको मिलेंगी।’ सड़क के बीचों-बीच रोकना पड़ा सीएम रेखा गुप्ता का काफिला