उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बुर्का हटाने को लेकर एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार की पांच मुस्लिम महिलाओं द्वारा बुर्का हटाने से इनकार करने पर उन्हें लखनऊ मेट्रो में प्रवेश नहीं करने दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक उन्हें ( बुर्का पहले महिलाओं) मेट्रो में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी के द्वारा जांच करने को लेकर भी किसी तरह की आपत्ति नहीं थी।

National Hindi News, 29 May 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें 

क्या है मामला: दरअसल, मंगलवार (28 मई) को पांच मुस्लिम महिलाएं जो कि एक ही परिवार से थी, को लखनऊ मेट्रो से सफर करने से रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि इन महिलाओं ने चेहरे से बुर्का हटाने से इनकार कर दिया था। ये महिलाएं मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन से सफर करने पहुंची थीं। दावा किया जा रहा है कि महिलाओं को सुरक्षाकर्मी द्वारा जांच को लेकर किसी तरह की आपत्ति नहीं थी। फ़िलहाल मामले की जांच होना बाकी है। इस दौरान एक खबर यह भी है कि मेट्रो स्टेशन पर कोई महिला सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं होने से वहां मौजूद पुरुष सुरक्षाकर्मी ने उन पांच महिलाओं के समूह को मेट्रो से सफर करने से रोक दिया।

परिवार के मुखिया का बयान: बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद परिवार के मुखिया एम. अहमद ने इस मामले की शिकायत लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को भेज दी है। जबकि मेट्रो की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पुष्पा बेलानी का कहना है कि हमें शिकायत प्राप्त हुई है। आरोपों की जांच की जाएगी, उसके बाद कोई कदम उठाया जायेगा। इस बीच महिलाओं ने मेट्रो अधिकारियों से कहा कि उन्हें टिकट के पैसे लौटाए जाएं।