REET Exam 2021 : राजस्थान में अगले रविवार (26 सितंबर) को REET की परीक्षा होनी है। इसे राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा कहा जा रहा है। दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा में पूरे राज्य से करीब 26 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। REET 2021 की परीक्षा से पहले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परेशान भी हैं। दरअसल, ये वो लोग हैं जिनके एडमिट कार्ड (REET Admit Card 2021) में गड़बड़ी आई है। प्रवेश पत्र में ज्यादातर गलतियां जेंडर और फोटो की देखी जा रही है। किसी एडमिट कार्ड में महिला प्रतियोगी को पुरुष बता दिया गया है तो कहीं फोटो ही किसी और की लगी है। इतना ही नहीं कई छात्रों की कैटेगरी बदलने की शिकायत भी सामने आई है। छात्रों के सामने परेशानी है कि ऐसी गलतियों को कहां और कैसे सुधरवाएं।

परेशान छात्रों का कहना है कि हमने पूरी जानकारी सही भरी थी। वहीं विभाग का कहना है कि एडमिट कार्ड (REET Admit Card 2021) जारी करने में उसी जानकारी का इस्तेमाल किया गया है जो छात्रों ने भरी थी। हमारी तरफ से सिर्फ रोल नंबर और एग्जाम सेंटर की जानकारी भरी गई है, बाकी की सभी जानकारी अभ्यर्थियों द्वारा मुहैया सूचना से ही ली गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर डीपी जारौली के अनुसार ज्यादा खामियां ई—मित्र संचालकों के कारण हुई है।

उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड (REET Admit Card 2021) के लिए प्रक्रिया में हमें सिर्फ रोल नंबर और सेंटर का आवंटन करना था। फिर भी छात्र चाहें तो निर्धारित तारीख तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। स्थानीय अखबारों में ऐसी कई गड़बड़ियों की जानकारी प्रकाशित की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक प्रवेश पत्र में नाम एक महिला अभ्यर्थी का है, जबकि जेंडर के सेक्शन में पुरुष दिखाई दे रहा है। इसके अलावा फोटो किसी और शख्स की लगाई गई है। इसी तरह अभ्यर्थी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी फोटो की जगह, उसका हस्ताक्षर नजर आ रहा है।

इन सबके बीच पेपर लीक होने से रोकने के लिए राजस्थान में 26 सितंबर को पूरे राज्य की इंटरनेट व्यवस्था बंद करने की कोशिश की जा रही है। इस पर अंतिम फैसला मंगलवार (21 सितंबर) को होगा। इंटरनेट बंद करने की कोशिश के पीछे पेपर लीक और बाहर से पेपर सॉल्व कराने जैसी धांधलियों पर लगाम लगाना है।

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (BSER) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021 Exam) के एडमिट कार्ड शुक्रवार, 17 सितंबर को जारी कर दिए थे। REET 2021 पहले 20 जून को आयोजित होने वाली थी, लेकिन देश में कोविड-19 की स्थिति के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। रीट 2021 राज्य भर के विभिन्न सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रेड 3 स्तर के तहत शिक्षकों के लगभग 31,000 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।