बिहार के विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं ने बागी तेवर दिखाये और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतर गईं। उनके इन तेवरों की चर्चा आम लोगों से लेकर सोशल मीडिया और अखबारों तक में हुई।

आईए, आपको बताते हैं कि बिहार के विधानसभा चुनाव में ऐसी कौन सी महिलाएं हैं जिन्होंने दिखाया कि वे पूरे दमखम के साथ निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकती हैं। इन महिलाओं को उनके राजनीतिक दलों ने मनाने की पूरी कोशिश की।

कुछ महिलाओं ने चुनाव लड़ने के अपने संकल्प को बरकरार रखा जबकि कुछ ने पार्टी नेताओं के मनाए जाने के बाद चुनाव मैदान से हटने का फैसला किया।

मैं चुनाव जीतूंगा और मेरी पार्टी बिहार में बड़ी ताकत…’

परिहार से चुनाव मैदान में हैं रितु जायसवाल

ऐसी महिलाओं में पहला नाम आता है रितु जायसवाल का। रितु जायसवाल परिहार विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वह राजद में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष के पद पर थीं। उन्होंने पार्टी से परिहार विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की मांग की थी।

रितु ने पार्टी को पहले ही चेता दिया था कि अगर उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो वह चुनाव लड़ेंगी और वह चुनाव मैदान में डटी हुई हैं। राजद ने उन्हें साल 2024 के लोकसभा चुनाव में शिवहर की सीट से चुनाव लड़ाया था लेकिन वह हार गई थीं।

छपरा से चुनाव लड़ रहीं रेखा गुप्ता

ऐसी ही स्थिति सारण जिले की छपरा विधानसभा सीट की है। भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव यहां से आरजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं लेकिन इस सीट से पूर्व मेयर राखी गुप्ता भी चुनाव लड़ रही हैं। राखी गुप्ता ने बीजेपी से टिकट मांगा था लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने चुनाव मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक दी।

राखी के चुनाव लड़ने की वजह से छपरा में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। बीजेपी ने यहां से छोटी कुमारी को टिकट दिया है। राखी के चुनाव लड़ने की वजह से बीजेपी को यहां बड़ा नुकसान हो सकता है।

क्या नीतीश कुमार को ढो रही है बीजेपी? इस बड़े नेता ने दिया जवाब

रश्मि ने नरकटियागंज से भरा था पर्चा

रश्मि वर्मा ने भी बीजेपी से बगावत कर नरकटियागंज सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया था लेकिन पार्टी ने उन्हें मनाने के लिए पूरा जोर लगाया और उन्होंने पार्टी की बात मानते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया।

अगर वह विधानसभा चुनाव लड़तीं तो यहां पर बीजेपी को नुकसान हो सकता था, इसलिए पार्टी ने उन्हें नाम वापस लेने के लिए मनाया और उसे कामयाबी मिली।

हरिहर सिंह: बिहार के ऐसे सीएम जिन्होंने मंत्रियों को विभाग आवंटित होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया

काराकाट से चुनाव मैदान में हैं ज्योति सिंह

इसी तरह जाने-माने भोजपुरी कलाकार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी पूरी मजबूती के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं। वह काराकाट की सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। पवन सिंह की पत्नी होने की वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले पवन सिंह पर कई आरोप लगाए थे। कहा जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच जल्द तलाक हो सकता है।

पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योति सिंह ने काराकाट सीट पर पवन सिंह के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे थे लेकिन इस बार वह खुद चुनावी समर में हैं। ज्योति सिंह ने काराकाट में चुनावी मुकाबले को बेहद रोमांचक बना दिया है।

बिहार चुनाव में पार्टियों ने परिवारवाद पर बरती नरमी