उत्तर प्रदेश के एटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक पुलिस थाने को लेकर कहा गया है कि यहां पर चूहों का ऐसा कहर है कि वो शराब भी पी जाते हैं और कार्रवाई में जब्त किए गए गांजा को भी चट कर जाते हैं। यह सबकुछ एटा के मलावन थाने में हुआ है जहां पर तीन साल पहले दावा हुआ था कि चूहों ने शराब पी ली। अब उसी थाने से खबर है कि 5.20 करोड़ का जब्त किया गया गांजा चट किया गया है।

क्या चूहों ने चट किया गांजा?

दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में जांच जारी है। इस बारे में एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की ऑपरेशनल इकाई आगरा में तैनात सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि इसी साल 6 फरवरी को आसपुर टोल प्लाजा से एक बड़े कैंटर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वो लोग पुरानी साड़ी में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। जांच करने पर पता चला कि आरोपियों के पास 10.41 क्विंटल गांजा मौजूद था, जिसकी बाजार में कीमत 5.20 करोड़ रही।

ब‍िहार में चूहों ने पी थी शराब

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

अब हैरानी की बात यह है कि ऐसे मामले पहले भी देखने को मिल चुके हैं। कई राज्यों से ऐसे वीडियो सामने आते हैं जहां पर चूहे ही शराब पी जाते हैं। बिहार से कई सारे ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, दूसरे राज्यों से भी ऐसे वीडियो आए हैं, उनकी जांच में तो ज्यादा कुछ सामने नहीं आता, लेकिन हर कोई हैरान जरूर हो जाता है।

इसी कड़ी में साल 2021 में भी कोतवाली देहात से ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। तब शराब की 1400 पेटियां गायब हो गई थीं। कहा गया था कि चूहों ने ही शराब की पेटियों को फाड़ दिया। दावा तो यहां तक हुआ कि उन चूहों ने शराब का सेवन किया।