आए दिन हो रही रेप की खबरों को ध्यान में रखते हुए एक याचिकाकर्ता ने मुंबई हाईकोर्ट में एक अजीब तरह की दलील दी। दरअसल, याचिकाकर्ता का मानना है कि आज के दौर में ज्यादातर रेप कपड़ों की वजह से बढ़ रहे हैं इसलिए उसने कोर्ट में एक याचिका दायर की। यह याचिका मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान चंद्रकांत पालव ने यह बात कही।
हालांकि उनकी इस बात का खंडन करते हुए अदालत में मौजूद वकीलों ने इसका जोरदार विरोध किया। लिहाजा इसके बाद अदालत ने याचिकाकर्ता को खामोश रहने की हिदायत दी।
बता दें कि इस दौरान हाईकोर्ट में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पेश की गई अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई चल रही थी। इसी बीच पालव ने अपनी दलील पेश कर डाली लेकिन बाद में वकीलों ने कहा कि यदि रेप का कारण कपड़े होते तो बच्चों के साथ क्यों दुष्कर्म की घटनाएं होती हैं।
पालव ने कहा था कि आजकल महिलाएं जींस, छोटे कुर्ते, शॉर्ट्स, टॉप और अन्य चुस्त कपड़े पहनती हैं। उनके अनुसार इसी के कारण रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं। बढ़ती घटनाओं को लेकर अन्य कारण भी बताए गए हैं जिसपर हाईकोर्ट आगे सुनवाई करेगा।