Rampur Vidhan Sabha Bypoll News in Hindi: यूपी में मैनपुरी लोकसभा और रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले है। ऐसे में मंगलवार(15 नवंबर) की शाम समाजवादी पार्टी ने आजम खान की सीट रामपुर से भी उम्मीदवार की घोषणा की है। इस सीट से आसिम रजा को सपा ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने इस सीट से आकाश सक्सेना को चुनावी मैदान में उतारा है। आकाश सक्सेना को आजम खान के कट्टर विरोधियों में से एक माना जाता है।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आसिम राजा को मंगलवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने पार्टी के जिला कार्यालय दारुल आवाम में आयोजित बैठक में आसिम राजा के नाम की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि आसिम राजा पिछले महीने सपा के टिकट पर रामपुर लोकसभा उपचुनाव लड़े थे। भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने आसिम राजा को भारी मतों से हरा दिया था।

इस सीट के लिए गुजरात चुनाव के दूसरे चरण और मैनपुरी लोकसभा सीट सहित अन्य उपचुनावों के साथ ही पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना भी पहले की तरह 8 दिसंबर को ही होगी। उम्मीदवारों के नामांकन की तिथि बदल दी गई है। अब नामांकन 18 नवंबर को होगा। पहले यह 17 नवंबर को होना था। मैनपुरी सीट सपा नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई थी। 

समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारक के रूप में शिवपाल सिंह यादव के नाम की घोषणा मंगलवार को की। सपा के प्रधान महासचिव राम गोपाल यादव द्वारा चुनाव आयोग को जो सूची भेजी गई उनमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक शिवपाल यादव समेत 40 नाम हैं। हालांकि सोमवार को सपा की उम्मीदवार डिंपल यादव के मैनपुरी में नामांकन दाखिल करने के समय शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव मौजूद नहीं थे।

मुलायम के छोटे भाई शिवपाल की भूमिका को लेकर खासी चर्चा

मैनपुरी उप चुनाव में मुलायम के छोटे भाई शिवपाल की भूमिका को लेकर राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा है। सपा संस्थापक की विरासत को बचाए रखने के लिए मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव की उम्मीदवारी की घोषणा के तुरंत बाद पार्टी ने इस सीट पर बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों शुरू कर दी हैं। इस सीट पर 1996 से ही सपा का उम्मीदवार निर्वाचित होता रहा है।