प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार (8 सितंबर) को राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने असाधारण प्रतिभा के धनी वकील और एक प्रतिष्ठित शख्स को खो दिया जिसने अदालतों और संसद में काफी योगदान दिया। जेठमलानी का 95 वर्ष की आयु में रविवार को नई दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास पर निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने प्रतिष्ठित न्यायविद की सबसे अच्छी खूबी को याद करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जेठमलानी में अपने विचारों को रखने की क्षमता थी। उन्होंने कहा, ‘‘और वह बिना किसी भय के ऐसा करते थे। आपातकाल के बुरे दिनों के दौरान उनके धैर्य और सार्वजनिक स्वतंत्रता के लिए उनकी लड़ाई को याद रखा जाएगा।’’

पीएम ने की जेठमलानी की तारीफः उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘श्री राम जेठमलानी जी के निधन से भारत ने एक असाधारण प्रतिभा के धनी वकील और प्रतिष्ठित व्यक्ति को खो दिया जिसने अदालतों और संसद में काफी योगदान दिया।’’ मोदी ने कहा कि जेठमलानी ‘‘हाजिरजवाब, साहसी और किसी भी विषय पर खुद को निडरतापूर्वक अभिव्यक्त करने से न हिचकने वाले व्यक्ति थे।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे श्री राम जेठमलानी जी से बातचीत करने के कई अवसर मिले। दुख के इन क्षणों में उनके परिवार, दोस्तों और कई प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’ प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘वह बेशक यहां न हो लेकिन मार्ग प्रशस्त करने वाला उनका काम ंिजदा रहेगा। ओम शांति।’’
National Hindi News 08 September 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अमित शाह ने जताया शोकःदिग्गज वकील राम जेठमलानी के निधन पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी शोक व्यक्त किया। अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा,’ हमने न सिर्फ एक महान वकील बल्कि एक महान इंसान को भी खो दिया जो जीवन से भरा था। गृहमंत्री ने कहा कि जेठमलानी जी का जाना पूरे विधि क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है। वह हमेशा कानूनी मामलों में उनकी जानकारी के लिए याद रखे जाएंगे।उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: मुंबई में फिर भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने कहा- मुंबईकर सावधान रहें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी जताया शोकः कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री राम जेठमलानी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ’’ वहीं अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा ‘‘उनके निधन से न केवल देश के वकील समुदाय को क्षति पुहंची है बल्कि संसद और पूरे देश को नुकसान हुआ है।’’