Rajkot Drunk BJP Worker: गुजरात के राजकोट शहर से पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। बीजेपी कार्यकर्ता पर एक दुकानदार पर गोली चलाने का आरोप लगा है। घटना राजकोट शहर के सोरथिायावाड़ी सर्कल की है। यहां के पब्लिक टॉयलेट में विवाद के दौरान एक दुकानदार पर गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने भाजपा युवा विंग के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि भाजयुमो की शहर इकाई के सचिव 25 वर्षीय करन सोरथिया बुधवार रात करीब नौ बजे उस वक्त नशे में थे, जब वो पब्लिक टॉयलेट में थे। पुलिस के मुताबिक, सोरथिया ने पब्लिक टॉयलेट पर ताला लगा देख प्रभारी को गाली देना शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि सोरथिायावाड़ी सर्कल में एक पान की दुकान के मालिक (32) वनराज चावड़ा भी टॉयलेट के लिए पब्लिक टॉयलेट गए थे। इस दौरान उन्होंने भी देखा कि सोरथिया वहां पर पब्लिक टॉयलेट प्रभारी को पीट रहे हैं।
दुकानदार ने पीटने पर जताई थी आपत्ति
इस दौरान दुकानदार ने सोरथिया को पब्लिक टॉयलेट प्रभारी के पीटने पर आपत्ति जताई। इस बात को लेकर दुकानदार और सोरथिया के बीच कहासुनी हुई और फिर मारपीट हो गई। इस दौरान सोरथिया ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की। जिसमें दुकानदार बाल-बाल बच गया। राजकोट के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी पुलिस निरीक्षक मयूरध्वजसिंह सरवैया ने गुरुवार को द इंडियन एक्सप्रेस को यह जानकारी दी।
सोरथिया को मौके से हिरासत में लिया गया
पुलिस ने कहा कि दुकानदार इस हमले में बाल-बाल बच गया। उन्होंने कहा कि चावड़ा के चाचा देवराज चावड़ा ने सोरथिया से रिवॉल्वर छीन ली। सोरथिया को चार अन्य लोगों के साथ मौके से हिरासत में लिया गया। बाद में पुलिस ने उन सभी गिरफ्तारी दर्ज की। पुलिस ने कहा कि हमने दर्ज तीन अपराधों के सिलसिले में सोरथिया, देवराज और वनराज सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सरवैया ने कहा कि कथित अपराध में इस्तेमाल की गई रिवाल्वर को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस निरीक्षक ने कहा कि सोरथिया के मुंह से तेज गंध आ रही थी। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कहा कि उसने आवश्यक वैध परमिट के बिना उसने शराब पी रखी थी, जहां शराब प्रतिबंधित है।
वनराज चावड़ा द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर भक्तिनगर पुलिस ने सोरथिया पर धारा 304 (हत्या का प्रयास), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और कथित रूप से शराब का सेवन करने के लिए निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
सोरथिया ने भी पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत
तीसरी प्राथमिकी सोरथिया द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। जिसमें वनराज चावड़ा, देवराज चावड़ा, धवल अहीर और चार या पांच अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल है। सोरथिया की शिकायत के आधार पर चार लोगों पर आईपीसी की धारा 143,147, 323, 504, और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपनी शिकायत में सोरथिया ने कहा कि जब वो शौचालय के प्रभारी से बात कर रहा था तो वनराज ने उसके साथ बहस की और बाद में दुकानदार और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। उसने अपनी शिकायत में यह भी दावा किया कि उसने आत्मरक्षा में हवा में गोली चलाई।
