एक तरफ हॉकी में 41 साल बाद पदक जीतकर भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचा है तो वहीं इस जीत के बहाने कई सियासी खेल भी चल रहा है। पीएम मोदी ने इस जीत के बाद एक पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर दिए जाने वाला अवार्ड ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने का फैसला लिया है।
इस फैसले के बाद से ही कांग्रेस लगातार सरकार पर खेल के बहाने राजनीति करने का आरोप लगा रही है। वहीं जवाब में बीजेपी भी पलटवार कर रही है। टीवी पर भी इन्ही मुद्दों पर डिबेट हो रहा है। एक ऐसे ही डिबेट में जब पैनलिस्ट ने मोटेरा स्टेडियम यानि की नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सवाल खड़ा किया तो एंकर ने अवार्डों की लिस्ट पढ़ डाली।
दरअसल रिप्बलिक टीबी पर एंकर अर्णब गोस्वामी शो कर रहे थे। पैनलिस्ट के रूप में मौजूद कांग्रेस के नेता ने नाम बदले के सवाल के जवाब में कहा कि यह सिर्फ राजीव गांधी की बात नहीं है। सरकार ने दूसरे महापुरूषों के नाम को भी हटाया है। सरदार पटेल का नाम भी हटाया गया है। हम मेजर ध्यानचंद की बहुत इज्जत करते हैं। लेकिन मोटेरा स्टेडियम से सरदार पटेल का नाम हटाने का क्या लॉजिक था। जिसका नाम नरेंद्र मोदी पर रखा गया। इसके पीछे क्या लॉजिक है। आपने खेल का बजट घटा दिया, और अब आप नाम बदल रहे हैं।
एंकर के रूप में मौजूद अर्णब गोस्वामी ने कहा कि आखिर एक ही परिवार के नाम पर सबकुछ क्यों हो… इसके बाद अर्णब एक-एक करके अवॉर्ड गिनाने लग गए- राजीव गांधी श्रमिक अवॉर्ड, राजीव गांधी सद्भावना अवार्ड जैसे कई नाम एंकर ने गिनवा दिए।
बता दें कि राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर दिया जाता रहा है। जिसका नाम अब बदल कर हॉकी के ‘जादूगर’ मेजर ध्यानचंद के नाम पर कर दिया गया है। नाम बदले की घोषणा के बाद से ही कांग्रेस, मोदी सरकार पर खेल के नाम राजनीति करने का आरोप लगा रही है। इसके साथ ही मोटेरा स्टेडियम का नाम पीएम मोदी के नाम पर रखने पर भी सवाल उठा रही है।