Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान बृहस्पतिवार को फिल्म अभिनेता रजनीकांत के बाएं हाथ की जगह दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगाने को लेकर एक मतदान केंद्र के अधिकारी संकट में पड़ सकते हैं। तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सत्यव्रत साहू ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि पहली प्राथमिकता बाएं हाथ की तर्जनी उंगली होनी चाहिए थी, लेकिन इसमें गलती हो गई होगी। मतदान के दौरान अभिनेता के दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही लगाए जाने से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह बात कही।
साहू ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि स्याही लगाने के लिए बाएं हाथ की तर्जनी उंगली को प्राथमिकता दी जानी चाहिए या इसके बाद वाली या उसके भी बाद वाली उंगली पर स्याही लगाई जाए। यदि ऐसा संभव नहीं हो तो दाएं हाथ की उंगली पर स्याही लगाई जा सकती है। यह पूछे जाने पर कि किस तरह की कार्रवाई की जा सकती है, इस पर साहू ने कहा, ‘‘देखते हैं। यह गलती प्रतीत होती है।’’
बता दें कि हाल ही में रजनीकांत ने तमिलनाडु की राजनीति में प्रवेश करने के संकेत दिए हैं। दरअसल जब पत्रकारों ने रजनीकांत से सवाल किया कि वह राजनीति में कब प्रवेश करेंगे? तो इस पर सुपरस्टार रजनीकांत ने भी सीधा सा जवाब देते हुए कहा कि जब भी तमिलनाडु में चुनाव होंगे। इस पर पत्रकारों ने कहा कि तमिलनाडु में लोकसभा चुनावों के साथ ही 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं। ऐसे में यदि सत्ताधारी एआईएडीएमके अल्पमत में आ सकती है। इस पर रजनीकांत ने कहा कि जब कभी भी चुनाव होंगे, मैं लड़ने के लिए तैयार हूं। रजनीकांत ने कहा कि वह 23 मई के बाद इस पर फैसला करेंगे।