Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनावों में आए नतीजे एक बार फिर प्रदेश की सियासत के रिवाज पर खरे उतरे। अशोक गहलोत की सरकार को एक बार फिर कुर्सी छोड़नी पड़ी और अब बीजेपी मुख्यमंत्री के नाम पर मंथनमें जुटी है। कांग्रेस आलाकमान ने हार की समीक्षा के लिए शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और दूसरे नेता भी नजर आए। बैठक में क्या हुआ इस सवाल का कुछ सार बैठक के बाद हुई प्रेस वार्ता में प्रभारी सुखजिंदर रंधावा की बातों से लिया जा सकता है।
हार की वजह पर क्या बोले रंधावा
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने बताया कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी भी शामिल रहे। इस दौरान सुखजिंदर रंधावा ने बताया कि बैठक में हार के कई कारणों पर चर्चा हुई। रंधावा ने कहा,”यह बात भी चर्चा में आई कि पार्टी को कई सीटों पर बहुत कम मार्जिन से हार मिली, हार का मार्जिन कई सीटों पर 1000 से 1500 भी था। साथ ही हमने आलाकमान को बोल दिया है कि हम आज से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे। जो कामियां रह गई है उन्हें पूरा कर करेंगे और एकजुट होकर काम करेंगे।”
हमने राजस्थान में अच्छा चुनाव लड़ा…
सुखजिंदर रंधावा से जब उनके त्यागपत्र को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बाकी राज्यों के मुकाबले राजस्थान का प्रदर्शन बेहतर रहा है, हम विपक्ष में होते हुए इतने अच्छे नंबर पहले कभी नहीं लाए हैं।
उन्होंने आगे कहा,”मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं विधानसभा चुनाव तक ही यहां रहना चाहता हूं, मुझे पंजाब में जाकर भी काम करना है। हम क्यों पीछे रह गए इस बार सोच रहे हैं और विचार करेंगे।” इस दौरान अशोक गहलोत भी प्रेस वार्ता में नजर आए।