Premchand Bairwa Deputy CM Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल शर्मा को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके अलावा प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे। वहीं दिया कुमारी को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है। राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनके नाम की घोषणा की। प्रेमचंद बैरवा दूदू से बीजेपी विधायक हैं। उन्होंने इस बार 35743 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।
छात्र राजनीति से की शुरुआत
मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवसीपुरा के रहने वाले प्रेमचंद बैरवा सामान्य दलित परिवार से आते हैं। उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू किया। उन्होंने 1995 में दूदू ब्लॉक संगठन में कार्य किया। उन्होंने 2000 में दूदू के वार्ड 15 से जिला परिषद सदस्य के तौर पर काम किया। इसके बाद एससी मोर्चा जयपुर जिलाध्यक्ष और भाजपा के मंडल महामंत्री के रूप में भी काम किया। 2013 में जब दूदू विधानसभा एससी वर्ग के लिए आरक्षित हो गई तो उन्होंने यहां कांग्रेस प्रत्याशी को 33 हजार से अधिक वोटों के शिकस्त दी।
राजस्थान में दलितों की कितनी आबादी
राजस्थान में एससी 18% के करीब हैं। विधानसभा की 200 सीट में से 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। ऐसे में बीजेपी ने दलित डिप्टी सीएम बनाकर बड़े वर्ग को साधा है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी की रणनीति साफ तौर पर समझी जा सकती है। बीजेपी ने ब्राह्मण मुख्यमंत्री और दलित उपमुख्यमंत्री के बहाने एक तीर से कई निशाने साधे हैं।