राजस्थान में नई सरकार बन गई है। भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ चुके हैं। इससे पहले सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहीं। दरअसल इन तस्वीरों में राजस्थान के तीन ऐसे नेता एक साथ नजर आ रहे थे जिन्हें विधानसभा चुनावों के दौरान एक दूसरे को लेकर तल्ख बयानी करते सुना गया था, लेकिन यहां माहौल दूसरा था, तीनों एक दूसरे से बातचीत करते दिखाई दिए, हंसते-मुसकुराते दिखाई दिए…ये तीन थे..अशोक गहलोत, गजेन्द्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो एक ही सवाल मन में आया कि आखिर बातचीत क्या रही होगी? अशोक गहलोत ने ऐसा क्या कहा होगा कि तीनों हंसते दिखाई दिए, इस सवाल के जवाब का पूरा नहीं लेकिन एक हिस्सा अब सामने आ गया है।
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने क्या बताया?
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीच संजीवनी घोटाला मामले में काफी तल्खियां रही हैं। पूर्व सीएम गहलोत लगातार गजेन्द्र सिंह शेखावत पर घोटाले में शामिल होने आरोप लगाते रहे हैं। वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के बीच इस तरह का मामला तो नहीं लेकिन राजनीति बयानबाजी तो देखी ही गई है, हालांकि कहा यह भी जाता है कि दोनों नेताओं ने इतने सालों बारी-बारी से राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को संभाला है और इस दौरान दोनों के बीच राजनीतिक नज़दीकियां भी रही हैं। जब यह तस्वीर सामने आई कि तीनों एक साथ बैठे हैं और बातें कर रहें हैं तो सवाल आया कि वे क्या बात कर रहे होंगे। आज जब गजेन्द्र सिंह शेखावत से मीडिया ने पूछा कि क्या बात हुई तो केंद्रीय मंत्री ने इस सवाल का जवाब दिया।
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान के कोई भी तीन लोग एक साथ बैठेंगे तो बातें भी होंगी, इसमें क्या है? केंद्रीय मंत्री ने कहा,”मनभेद नहीं होने चाहिए, मतभेद हो सकते हैं…हमारी विचारधाराएं अलग हैं, वह एक परिवार को खुश करने के लिए काम करते हैं और हम जनता को खुश करने का काम करते हैं, विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन हम काम एक साथ करते हैं।
‘मैं भी जादूगरी सीखने जाऊंगा’
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा,”मैं बहुत ईमानदारी से इस बात को स्वीकार करता हूं कि उन्होंने (अशोक गहलोत) ही चर्चा शुरू की और कहा कि आपका वो इंटरव्यू मैंने देखा था जिसमें आपने चाय पर आने की बात कही थी, आइए एक दिन बैठते हैं और चाय पिएंगे, मैंने कहा आपका 50 साल का राजनीतिक अनुभव है और मुझे बहुत सारी जादूगरी उनसे सीखनी भी है तो मैं जरूर जाऊंगा।”