क्या सचिन पायलट नई पार्टी बनाने वाले हैं? राजस्थान के सियासी गलियारों में फिलहाल इस ही सवाल पर सबसे ज़्यादा चर्चा है। कहा जा रहा है कि  वह 11 जून को अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने इस चर्चा को सिर्फ एक अफवाह बताया है। 

ऐसा कुछ नहीं होने वाला……

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट के 11 जून को एक नई पार्टी की घोषणा करने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी, उन्होने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता, ये सब अफवाहें हैं… मेरी जानकारी में राजस्थान में ऐसा कोई मूवमेंट नहीं हो रहा है, मेरी सचिन पायलट से 2-3 बार बात हुई थी, चिंता मत करिए, हम एकजुट होकर लड़ेंगे। राजस्थान में कांग्रेस एक साथ है, इन अफवाहों पर विश्वास न करें।

सचिन पायलट की इस बगावत और पार्टी बदलने की चर्चा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनकी राजनीतिक टसल के रहते की जा रही है। पिछले कुछ सालों में राजस्थान कांग्रेस के इन दोनों बड़े नेताओं के बीच झगड़ा सामने आता रहा है।

क्यों लगता है कि पार्टी बना लेंगे पायलट?

पिछले दिनों एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट कांग्रेस अध्यक्ष के बंगले के बाहर एक साथ खड़े दिखाई दिए थे। पार्टी ने यह दिखाने के प्रयास किया था कि राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस मे सब बेहतर है।

इसके बाद जब सचिन पायलट राजस्थान लौटे तो बुधवार (31 मई) को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में आलाकमान के साथ हुई बैठक का ज़िक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और नौजवानों के भविष्य के मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। 

इसके बाद Newslaundry की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि सचिन पायलट प्रशांत किशोर की पीआर एजेंसी I-PAC के संपर्क में हैं और नई पार्टी बना सकते हैं। हालांकि सचिन पायलट ने इससे इंकार किया है। 11 जून को सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है और इस ही दिन वह अपना अगले कदम का ऐलान कर सकते हैं।