राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण में सोमवार को प्रदेश में कानून-व्यवस्था की खराब होती स्थिति को लेकर भारी हंगामा हुआ। हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित भी करना पड़ा। इसी दौरान भाजपा विधायक विजय बंसल के बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर भी प्रतिपक्ष के साथ ही भाजपा के कई विधायकों ने एतराज जताया। राज्य विधानसभा में सोमवार को प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के मामले में भाजपा सरकार की प्रतिपक्ष ने जमकर घेराबंदी की। इनमें सीकर में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना और अलवर जिले में कथित गो तस्करी के मामले में पहलू खां की हत्या का मामला जोर शोर से उठा। इसके अलावा भाजपा विधायक विजय बंसल की आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी से भी माहौल गरमाया। कांग्रेस विधायक गोविंद डोटासरा ने कई मामलों को उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि सीकर शहर में दिन में ही मासूम बालिका से दुष्कर्म की घटना हो गई। पीड़ित बालिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई और उसे अब जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सीकर में बच्चों के मामूली झगडे को सांप्रदायिक रंग देकर एक ही दिन में पुलिस के तमाम अधिकारियों को हटा दिया गया। इससे पुलिस के मनोबल पर असर पड़ा और अपराधियों के हौसले बढ़ गए।
प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने अलवर जिले के बहरोड कस्बे में एक अप्रैल को गायों की खरीद कर ले जा रहे लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना और उसमें पहलू खान की मौत का मामला उठाया।प्रतिपक्ष की तरफ से उठाए गए मुद्दों पर विधानसभा में दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक आरोप-प्रत्यारोपों के दौर चले। इस दौरान प्रतिपक्षी सदस्य सदन के बीच आकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे। कार्यवाही नहीं चलने की स्थिति देख कर आसन ने कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया। कानून-व्यवस्था के मामले में गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने सरकार की तरफ से अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि सीकर में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा। उन्होंने अलवर में गाय ले जा रहे लोगों के साथ मारपीट की घटना और उसमें पहलू खान की मौत का भी विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गो तस्करी करने वालों के साथ ग्रामीण मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने पहुंच कर लोगों को छुड़ाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें से पहलू खान की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोषियों को पकड़ने की कार्रवाई की है। गृह मंत्री का कहना था कि गाय ले जाने वालों के पास वैध परिवहन लाईसेंस नहीं था।
उनके पास जयपुर नगर निगम की एक खरीदी रसीद थी। इस मामले में प्रतिपक्ष के नेता डूडी ने जब पहलू खान को गो पालक कहा तो उनकी भाजपा के ज्ञानदेव आहूजा समेत कई सदस्यों से तीखी बहस हो गई। भाजपा सदस्यों ने पहलू खान को गो तस्कर करार दिया। इससे ही हंगामा हो गया और कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
