राजस्थान में बारिश का मौसम कैसा रहेगा?: राजस्थान में मानसून की सक्रियता से बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश हुई। IMD के जयपुर केंद्र के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम व मध्यम से भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक, कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक 132 मिलीमीटर बारिश सिकराय (दौसा) में हुई।
IMD के अनुसार, “अलवर के राजगढ़ में 13 सेंटीमीटर, करौली के टोडाभीम में 12 सेंटीमीटर, दौसा के महवा में 10 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के सल्लोपाट व जयपुर के विराटनगर में सात सेंटीमीटर, डूंगरपुर के सागवाड़ा व सवाई माधोपुर के गंगापुर में चार—चार सेंटीमीटर बारिश हुई।”
उन्होंने बताया कि चुरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, भरतपुर व चित्तौड़गढ़ सहित अनेक जिलों में भी इस दौरान कई जगह एक सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।
राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आने वाले एक से दो दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। इसने बताया कि बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश हो सकती है।
दिल्ली स्थित मौसम विभाग केंद्र की प्रेस रिलीज के अनुसार, आज पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और 7 से 9 जुलाई ,के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कल राजगढ़, सिकराय, टोडाभीम, महवा, उदयपुरवाटी, विराटनगर, अलवर में बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में किसानों को कपास, सोयाबीन, मूंगफली और मूंग की फसलों से अतिरिक्त पानी निकालने की सलाह दी है। (भाषा इनपुट के साथ) आज का मौसम कैसा रहेगा, जानिए लेटेस्ट अपडेट
