राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थक व भाजपा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भवानी सिंह राजावत पर डीएफओ रवि मीणा को थप्पड़ मारने का आरोप है। डीएफओ की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। बदसलूकी के इस मामले के बाद भवानी सिंह राजावत ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया था कि उन्होंने डीएफओ की ऐसी की तैसी कर दी।

दरअसल, कोटा शहर का प्राचीन डाढ़ देवी मंदिर जाने के लिए रोड पर पैच वर्क का काम चल रहा था, जिसे डीएफओ रवि मीणा ने रुकवा दिया था। इसको लेकर भवानी सिंह राजावत ने अपने बयान में कहा था, “हमने पैच वर्क का काम शुरू करवा दिया है और इस डीएफओ की ऐसी की तैसी कर दी है और कह दिया कि रोड का काम होगा।”

भाजपा के पूर्व विधायक का कहना था कि नवरात्र शुरू होने वाले हैं और लाखों श्रद्धालु दाढ़ देवी मंदिर दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे समय में सड़क सही होनी चाहिए, लेकिन वन विभाग मनमानी कर रहा है। इसको लेकर नाराज राजावत अपने समर्थकों के साथ वन विभाग कार्यालय पहुंचे थे और डीएफओ रवि मीणा पर भड़क गए थे। राजावत ने रवि मीणा पर हाथ उठा दिया था, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था।

वहीं, राजावत की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही उनके समर्थक भड़क उठे और सड़क पर आकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक समर्थक भवानी सिंह राजावत के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। पुलिस को भवानी सिंह राजावत के समर्थकों पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस के मुताबिक, डीएफओ रवि मीणा ने पूर्व विधायक के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि जब वे (रवि मीणा) अपने कार्यालय में थे, उस वक्त भवानी सिंह राजावत अपने 10-15 साथियों के साथ आए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गाल पर थप्पड़ मारा। भवानी सिंह राजावत के खिलाफ नयापुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।