Rajasthan News: राजस्थान में चुनावी हलचल काफी तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ED की छापेमारी के बाद अब ED ने उनके दो बेटों को पूछताछ के लिए बुलाया है। ताजा जानकारी के मुताबिक अब एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने ईडी के एक अधिकारी को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने बिचौलिए के जरिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। ACB ने ED के अधिकारी को पहले से इस मामले में ट्रैप किया था। फिलहाल ACB की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या है जानकारी?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक जांच से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को इंडिया टुडे को बताया कि राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACB) ने एक बिचौलिए के माध्यम से 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगने में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक अधिकारी को हिरासत में लिया है। ईडी अधिकारी की पहचान नवल किशोर मीना के रूप में हुई। एसीबी द्वारा संबंधित ईडी अधिकारी के संबंध में राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया है। माना जा रहा है कि नवल किशोर मीना पर आय से ज्यादा संपत्ति रखने का मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल राजस्थान ACB ने इस मामले को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
कांग्रेस अध्यक्ष के बेटों को ED का नोटिस
जहां एक तरफ एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) की ED अफसर पर कार्रवाई से जुड़ी खबर सामने आई है वहीं दूसरी ओर ED ने राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दो बेटों को नोटिस जारी किया है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ED ने राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बेटों को पेप लीक मामले में नोटिस भेजा है। पिछले हफ्ते ही ED ने गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ED की कार्रवाई के बाद राजस्थान का सियासी तापमान काफी बढ़ गया है।