राजस्थान के अलवर में गो तस्करी के शक में एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। ये घटना अलवर के रामगढ़ की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शुक्रवार (20 जुलाई) रात को भीड़ ने अकबर नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और केस की जांच कर रही है। सुराग जमा करने के लिए पुलिस खोजी कुत्तों का सहारा ले रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलवर के रामगढ़ के लल्लावंडी गांव में मृतक दो गायों को लेकर जा रहा था। किसी तरह स्थानीय लोगों को इसकी खबर लग गई। इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने अकबर पर हमला कर दिया, और उसे पीटने लगे। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने इस केस में अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक हरियाणा के कोलगांव का रहने वाला था।एएनआई के मुताबिक अलवर के एएसपी अनिल बेनिवाल ने कहा है कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे गाय स्मगलर थे या नहीं। पुलिस का कहना है कि वे आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं, और इस मामले में तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी।
#SpotVisuals: A man named Akbar was allegedly beaten to death by mob in Alwar’s Ramgarh last night on suspicion of cow smuggling, police investigation underway #Rajasthan pic.twitter.com/Vg8X4KBdDB
— ANI (@ANI) July 21, 2018
It is not clear if they were cow smugglers. The body has been sent for postmortem, We are trying to identify the culprits and arrests will be made soon: Anil Beniwal, ASP Alwar on a man allegedly beaten to death by mob in Alwar’s Ramgarh last night on suspicion of cow smuggling pic.twitter.com/qFcMZJfyZP
— ANI (@ANI) July 21, 2018
अलवर की इस घटना पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने लिखा, “धारा-21 के तहत भारत में गायों को जीने का मौलिक अधिकार है, और एक मुस्लिम की हत्या की जा सकती है क्योंकि उन्हें जीने का मौलिक अधिकार नहीं है। मोदी शासन के चार साल- लिंच राज।”
Cow in India has a Fundamental Right to Life under Art 21 & a Muslim can be killed for they have no Fundamental right to LIFE
Four years of Modi rule – LYNCH RAJ https://t.co/IZuQSPY56F— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 21, 2018
बता दें कि साल 2017 में अलवर में ही पहलू खान नाम के शख्स की गो तस्करी के आरोप में कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस घटना पर देश भर में जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई थी। हरियाणा का रहने वाला पहलू खान राजस्थान से गायें खरीद कर ला रहा था। इस दौरान भीड़ ने उसे पशु तस्कर समझकर उस पर हमला कर दिया था। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।