राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मौलाना तौकीर रजा ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। तौकीर रजा ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मस्जिदों की मीनारों पर भगवा झंडा लहराया गया, मुसलमानों के बच्चों पर अत्याचार हो रहा लेकिन पीएम मोदी कलियुग के धृतराष्ट्र बने हुए हैं।
दरअसल जयपुर के कर्बला मैदान में देश भर के उलेमा जुटे थे। मुस्लिमों के संगठन ज्वाइंट एक्शन फोरम ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। अमन और इंसाफ नाम के इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम के संबोधन में जब तौकीर रजा बोलन के लिए उठे तो हाल के दिनों में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए सरकार पर भड़के दिखे। तौकीर रजा ने कहा कि वो हर मुसीबत के समय में अपने लोगों के साथ खड़ा रहेंगे।
उन्होंने कहा- “मुसलमानों के बच्चों पर गोलियां चलाईं जा रही हैं, मुसलमानों को सताने का काम किया जा रहा है, मुसलमानों को जेल में डालने का काम किया जा रहा है….इस अन्याय के खिलाफ पूरा मुल्क खड़ा है, इस अन्याय के खिलाफ…महाभारत तो हर किसी ने पढ़ा है, हर एक को पता है कि उस समय का जो राजा था वो बईमान था, वो अंधा था, लेकिन कलयुग का राजा अंधा नहीं है…वो सबकुछ देख रहा था, सबकुछ समझ रहा था, लेकिन बेईमानी का साथ दे रहा था, उसका नाम था धृतराष्ट्र, आज कलयुग का धृतराष्ट्र यानि नरेंद्र मोदी जब तक इन तमाम बेईमानियों के खिलाफ नहीं बोलेंगे, तब तक हिन्दुस्तान का माहौल ठीक नहीं हो सकता है।”
आगे तौकीर रजा ने कहा कि वो चाहते हैं कि देश का माहौल ठीक रहे, किसी भी कीमत पर ये खराब ना हो। आगे उन्होंने कहा कि पैगंबर का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने हुनमान चालीसा विवाद पर भी सरकार को घेरा। इस दौरान वो हनुमान चालीसा की शुरुआती लाइनें भी पढ़ते दिखे। उन्होंने कहा- “हमने बहुत बर्दास्त किया है, हनुमान चालीसा तुमने हमारी मस्जिदों के सामने पढ़ा, हमने सहन किया। हनुमान चालीसा पढ़ना अच्छी बात है, तुम पढ़ो, लेकिन तुम हनुमान के लिए नहीं पढ़ रहा था, तुम मुसलमानों को सताने के लिए पढ़ रहा था।”