राजस्थान में 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस हमलावर होने लगी है। राज्य की सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए भाजपा के पूर्व नेता मानवेन्द्र सिंह को झालरापाटन से टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है। अब मानवेन्द्र सिंह ने बड़ा हमला करते हुए बीजेपी पर उसी के तरीके से हमला बोला है। मानवेन्द्र सिंह ने सीधा सीएम वसुधरा राजे को निशाना बनाते हुए कहा कि, वह(वसुंधरा) बाहरी हैं और शादी के बाद राजस्थानी हुईं।

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कद्दावर नेता रह चुके जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने कहा, वसुंधरा राजे झालरापाटन से संबंध नहीं रखती हैं। वह शादी के बाद राजस्थानी हुई हैं। उनका जन्म कहीं और हुआ है। यह सही है कि वह सालों से यहां हैं लेकिन मैं उनकी तुलना में कहीं ज्यादा राजस्थानी हूं।

कांग्रेस ने शनिवार को 32 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। पार्टी अब तक कुल 184 प्रत्याशियों का नाम घोषित कर चुकी है। इस लिस्ट में जो खास देखने को मिला वो ये कि कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व नेता मानवेन्द्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है और झालरापाटन से टिकट दिया है। इसका मतलब है कि वो प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ मैदान में उतरे हैं।

कांग्रेस की इस लिस्ट में बीजेपी के कद्दावर नेता रह चुके जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह का नाम सामने आने पर वसुंधरा राजे ने कहा था कि,  “मैं सोच रही थी कि वो (कांग्रेस) धर्म या जाति का कार्ड खेलेंगे, लेकिन अब मुझे हैरानी हो रही है कि वो क्या करना चाहते हैं?’

बता दें, सीएम वसुंधरा राजे ने आज (शनिवार) को ही अपना नामांकन दाखिल किया है। राजे इस सीट से चौथी बार चुनाव लड़ रही हैं। वहीं नामांकन से पहले उन्होंने श्रीराड़ी बालाजी में पूजा की। वसुंधरा के पर्चा दाखिल करने के वक्त केंन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे।