ईसाई मिशनरियों की ओर से किए जा रहे कथित धर्मांतरण के विरोध में रविवार (5-जून-2022) को सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में सुबह 10 बजे हिन्दू संगठनों की ओर से मंशापूर्ण बाला जी मंदिर के सामने एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिन्दू संगठनों का कहना है कि लागातार शहर में बढ़ते हुए के धर्मांतरण विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद वे पाल रोड स्थित चर्च के बाहर जाकर भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

प्रसाशन सख्त: हिन्दू संगठनों के ऐलान के बाद से प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट एडीसीपी हरफूल सिंह जाट ने बताया स्थिति को देखते हुए एडीसीपी, एसीपी, एसएचओ, सब इंस्पेक्टर और आरएसी की बटालियन को तैनात किया गया है। वहीं, अगर कोई भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा और तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

धर्मांतरण को लेकर हिन्दू संगठन आक्रोशित: जोधपुर में 20 मई को हिन्दू संगठनों की ओर से पाल रोड पर स्थित चर्च में ईसाई मिशनरियों की ओर से कुछ लोगों का धर्मांतरण कराते हुए पकड़ा था, जिसे लेकर हिन्दू संगठनों ने हंगामा भी किया था। उस दौरान स्थिति को संभालते हुए कुड़ी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना के एसएचओ ने मौके पर पहुंच कर हिन्दू संगठनों को शांत कराया था और आरआईआर कर ईसाई मिशनरी से जुड़े फादर और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था।

इस मामले पर हिन्दू संगठन पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि आरआईआर में धर्म परिवर्तन की धाराएं नहीं लगाई गई है जिसके लिए हम लोग आंदोलन कर रहे हैं।

इससे पहले जोधपुर में एक तमिल दंपति की ओर से बिहार के एक दंपति को कथित धर्मांतरण के लिए प्ररित करने का मामला सामने आ चुका है। लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आकर मामला शांत किया था और तमिल दंपति को शांति भंग करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। इस मामले पर पुलिस अधिकारी सुमेरदान चरण ने बताया कि शिकायत मिलने पर मौके पर गए थे। बिहारी दंपति ने बताया कि उन्हें खाने पर बुलाया गया था।