कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने राजस्थान से उत्तर प्रदेश आए कई कंप्यूटर स्नातकों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है। जिसके बाद सोशल मीडिया में लोग कांग्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें शर्म करने को कह रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये युवा बेरोजगारी, अनुबंध के आधार पर नौकरी से परेशान होकर नियमित नौकरी की मांग को लेकर प्रियंका गांधी से मिलने यूपी पहुंचे थे। लेकिन देर शाम प्रियंका गांधी बैठक खत्म करने के बाद अभ्यर्थियों से बिना मिले कार्यालय से निकल गईं। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है। मारपीट के बाद घायल अभ्यर्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान में एक लाख से ज्यादा पद खाली हैं, ढाई साल से परीक्षाएं टल रही हैं। इसी को लेकर राजस्थान के बेरोजगार छात्र उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी से अपनी तकलीफ बताने के लिए लखनऊ पहुंच गए। स्नातकों ने कहा कि प्रियंका गांधी एक तरफ अनुबंध के आधार पर स्नातकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करती है लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार उसी भर्ती नीति को लागू करना चाहती है। ऐसे में अपनी बात रखने पहुंचे युवाओं को कांग्रेस के पार्टी दफ्तर में मारा-पीटा गया और उन्हें अपनी बात कहने का मौका भी नहीं दिया गया ।

इस घटना के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने कांग्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया और #प्रियंका_गांधी_शर्म_करो ट्रेंड होने लगा। एक यूजर ने लिखा “यही कारण है कांग्रेस का इतना बुरा हाल है। ये दोहरी राजनीति ठीक नहीं है।” एक यूजर ने लिखा “जहां कांग्रेस की सरकार नहीं है वहां ये बड़ी-बड़ी मांगे करते हैं और जहां है वहां कोई काम नहीं करते।”

वहीं प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में व्यवस्था चौपट नज़र आयी। हम लोकतंत्र के पक्ष में खड़े होने आए हैं। लोगों के साथ खड़े होने आए हैं। उत्तर प्रदेश में संविधान औऱ लोकतंत्र नष्ट किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में पंचायत चुनाव कराए। कितने अध्यापकों की मृत्यु हो गई। चुनाव में लगे कितने कर्मचारी मारे गए, तब आपने नहीं सोचा कि कोरोना है।