Rajasthan Politics: भारतीय जनता पार्टी के नेता किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान की राजनीति में काफी सुर्खियों में बने रहते हैं। राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी द्वारा भेजे गए कारण बताओ नोटिस पर अपना जवाब भेज दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि राज्य सरकार के द्वारा उनका फोन टैप किया जा रहा है।
किरोड़ी लाल मीणा ने क्या जवाब दिया है, इसके बारे में साफ-साफ और विस्तार से नहीं बताया गया है लेकिन इस नोटिस में अपनी गलती को मान लिया है। कृषि मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने अपनी गलती के लिए अपना जवाब भेज दिया है। मैंने कल यानी मंगलवार को ही जवाब दिया था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस में गलती का उल्लेख है।’
मीणा ने कहा कि अब इस मामले पर बोलने का अधिकार उनके या किसी मंत्री या सीएम का नहीं है, बल्कि इस पर बोलने का अधिकार केवल पार्टी के अध्यक्ष का है। उन्होंने पहले ही बोल दिया कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। पार्टी ने अपने कारण बताओ नोटिस में कहा था कि मीणा के बयान से सरकार की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना था और तीन दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा था।’
किस परेशानी से गुज़र रहे हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा?
नोटिस में क्या कहा गया था?
इस नोटिस में कहा गया, ‘आप BJP के सदस्य हैं और पार्टी टिकट पर सवाई माधोपुर क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। आप राजस्थान सरकार में मंत्री भी हैं। हाल ही में आपने मंत्रिपरिषद से अपने इस्तीफे की खबर अखबार में छपवाने के लिए उपलब्ध कराई थी। आपने सार्वजनिक बयान देकर बीजेपी सरकार पर फोन टैप करवाने का आरोप भी लगाया था, जो कि गलत है।’ जब मीणा ने फोन टैपिंग का दावा किया तो विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश की। इतना ही नहीं विधानसभा में इस मुद्दे को जोर से उठाया था।
कांग्रेस पार्टी ने सीएम का मांगा था इस्तीफा
कांग्रेस ने इस आरोप पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस्तीफे की मांग की थी और विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने विरोध में राज्यपाल के अभिभाषण पर भाषण तक नहीं दिया था। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है और इसे परिवार के भीतर सुलझा लिया जाएगा। जानिए कौन हैं मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पढ़ें पूरी खबर…