इस साल के आखिर तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी सुगबुगाहट भी साफ नजर आने लगी है। इसका अंदाज़ा सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की सियासी लड़ाई के कुछ ताजा उदाहरणों से लगाई जा सकती है। मंगलवार (11 अप्रैल) को सचिन पायलट के एक दिन के अनशन के बाद अब अशोक गहलोत ने भी प्रेस कांफ्रेस की है।

 बुधवार (12 अप्रैल) को राजधानी जयपुर में अपने आवास पर मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश भर में 24 अप्रैल से ‘महंगाई राहत कैंप’ लगाने का ऐलान किया है। यह अनुमान पहले से ही लगा लिया गया था कि अशोक गहलोत अगर प्रेस कांफ्रेस कर रहे हैं तो उनसे सचिन पायलट को लेकर सवाल ज़रूर पूछा जाएगा, और ऐसा हुआ भी, जानिए क्या था सवाल और और बोले गहलोत..

हम एक लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं..

अशोक गहलोत की प्रेस कांफ्रेस के दौरान उनसे सवाल किया गया कि आप अपनी योजनाओं को लोगों के सामने पेश कर रहे हैं लेकिन आपके कुछ अपने सवाल खड़े रहे हैं, एक माहौल बन रहा है, चाहे वह सचिन पायलट हों क्या दूसरे नेता हों, क्या आपको नहीं लगता कि इससे आपकी योजनाओं पर फर्क पड़ रहा है ?

इस सवाल के जवाब में अशोक गहलोत ने कहा “हम एक लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं ‘महंगाई से राहत’, इसके अलावा हमारा ध्यान लेफ्ट राइट जाता ही नहीं है।

24 अप्रैल से ‘महंगाई राहत कैंप’ 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान कहा कि 24 अप्रैल से पूरे प्रदेश में ‘महंगाई राहत कैंप’ लगाए जाएंगे। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य राजस्थान को 2023 खत्म होने तक देश में नंबर वन बनाना है। अशोक गहलोत ने कहा कि हमारा मकसद जरूरतमन्द लोगों तक सुविधाओं को पहुंचाना है।

उन्होने महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका मकसद आम लोगों तक योजनाओं को पहुंचाना है। शुरुआत में 700 कैंप लगाए जाएंगे। प्रदेशभर में 2700 कैंप लगाए जाने का उद्देश्य है। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर किसी तरह की खास बात नहीं की, ना ही सचिन पायलट को लेकर किए गए सवाल का लंबा जवाब दिया।