राजस्थान के दौसा में पुलिस ने 65 डेटोनेटर, करीब एक हजार किलो विस्फोटक और 360 जिलेटिन की छड़ों के साथ 40 बोरे जब्त किये हैं। इनका इस्तेमाल विस्फोट करने के लिए किया जा सकता था। एक जिलेटिन स्टिक का वजन लगभग 2.78 किलो होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के दौरान पुलिस ने जिले के खान भंकरी रोड के पास कथित तौर पर विस्फोटकों की ढुलाई करने वाले वैन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने यहां आने वाले हैं।

40 बोरे में भरा था अवैध हथियार और जिलेटिन की छड़ें

दौसा पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बताया कि गुरुवार को मुखबिर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों का जखीरा ले जाये जाने के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने खान भाकरी रोड पर एक पिकअप वैन को रोका और डेटोनेटर, कनेक्टिंग तार और अन्य सामान से भरे 40 बोरे बरामद किए।

पिकअप वैन के चालक के पास कोई कागजात भी नहीं था

उन्होंने बताया कि पिकअप चालक राजेश मीणा से लाइसेंस-परमिट मांगा गया तो उसके पास कोई कागजात नहीं मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन में कोई विशेषज्ञ ब्लास्टर और बिल बाउचर नहीं मिला। अवैध रूप से विस्फोटक ले जाए जाने पर विस्फोटक का जखीरा जब्त कर लिया गया।

आरोपी ने बताया, “विस्फोटक खनन के लिए ले जाया जा रहा था”

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान व्यास मोहल्ला निवासी राजेश मीणा के रूप में हुई है। जिस वाहन में विस्फोटक ले जाया जा रहा था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विस्फोटक खनन के लिए ले जाया जा रहा था।

इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य अवैध हथियार मिलने के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। हर आने जाने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल के साथ ही राज्य के बाहर के लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। जिले की सीमाओं पर कड़ी चौकसी लगा दी गई है।