अजमेर की केकड़ी विधानसभा सीट से विधायक शत्रुघ्न गौतम ने 231 दिन के बाद जूते-चप्पल पहने हैं। विधायक गौतम के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद जयपुर से जूते लेकर केकड़ी पहुंचे थे। शत्रुघ्न गौतम ने सोमवार को केकड़ी की कृषि मंडी में जिले के लिए दिए बजट को लेकर धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया था। सूबे के सीएम भजनलाल शर्मा भी इस सभा में पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री द्वारा जूते पहनाए जाने के बाद विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा, “मैंने जनता से किया वादा निभाते हुए 231 दिनों तक जूते-चप्पल नहीं पहने। इस दौरान मैं जहां भी गया, नंगे पैर ही जाता था।”
उन्होंने आगे कहा कि यह करीब 96 किलोमीटर की सड़क है, जिसके करीब 50 किलोमीटर के दायरे में दोनों तरफ पाइपलाइन बिछी है। यह सड़क बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, ब्यावर, नागौर और अजमेर के लोगों को आगर कोटा, मध्य प्रदेश और यूपी जाने में सहायक है. यह कोई सामान्य सड़क नहीं है।
शत्रुघ्न गौतम ने क्यों छोड़ दिया था जूते-चप्पल पहनना?
शत्रुघ्न गौतम ने विधानसभा चुनावों में नामांकन के समय यह ऐलान किया था कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हें जिताकर विधानसभा भेजेगी तो वह तब तक जूते या चप्पल नहीं पहनेंगे, जब तक कि केकड़ी-देवली-नसीराबाद सड़क फोर लेन ना हो जाए। वह विधानसभा चुनाव जीत गए थे, जिसके बाद उन्होंने रिजल्ट के दिन से ही जूते चप्पल पहनने छोड़ दिए थे।
कोई गैंगस्टर आएगा तो वापस नहीं जाएगा- CM
केकड़ी विधायक को जूते पहनाने के बाद सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि एक जमाना था, जब राजस्थान में गैंगस्टर शरण लेते थे, लेकिन अब अगर कोई गैंगस्टर प्रदेश में आए गा तो यहां से वापस नहीं जाएगा।
रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन
सीएम भजनलाल शर्मा दोपहर के करीब 2 बजे केकड़ी पहुंचे। यहां विधायक शत्रुघ्न गौतम ने हैलीपेड पर उनका स्वागत किया। इस दौरान वहां पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी भी मौजूद थे। सीएम भजनलाल यहां से सीधे विधायक शत्रुघ्न गौतम के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां लोगों ने करीब तीन हजार यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया। कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले हर शख्स को एक हेलमेट उपहार स्वरूप दिया।