BJP MLA Balmukund Acharya Booked: भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य और अन्य के खिलाफ माणक चौक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जामा मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने आचार्य और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन लोगों पर आरोप है कि वे रात की नमाज के दौरान जामा मस्जिद में घुसे और मुसलमानों को निशाना बनाकर नारे लगाए। कथित तौर पर इसके कारण इलाके में एक और समूह इकट्ठा हो गया और तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि, विधायक ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है।
जयपुर के एडीसीपी रामेश्वर सिंह ने बताया कि जयपुर के संवेदनशील इलाकों और प्राचीर पर पुलिस की तीन कंपनियां, एसटीएफ की एक कंपनियां तैनात की गई हैं। सभी अधिकारी फील्ड में हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पीटीआई के अनुसार जामा मस्जिद कमेटी के सचिव जहीर उल्लाह खान ने कहा, ‘हम रात की नमाज अदा कर रहे थे, तभी बालमुकुंद आचार्य मस्जिद में घुसे, नारे लगाए और सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपका दिए। बाद में हमने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और एफआईआर दर्ज कराई।’
कांग्रेस विधायक ने क्या कहा?
कांग्रेस विधायक रफीक खान ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘कल शुक्रवार था और जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज थी और मैं एक अन्य विधायक के साथ वहां था। हमने चर्चा की कि हमले के खिलाफ देश में हर धर्म और जाति के लोगों में प्रतिरोध है। पीड़ितों के लिए प्रार्थना और संवेदना व्यक्त की गई। मुझे रात में जामा मस्जिद में विरोध प्रदर्शन के बारे में पता चला। हम हर धार्मिक स्थल के प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, फिर कोई अपनी चप्पल पहनकर मस्जिद में कैसे जा सकता है? जयपुर के हर धर्म और जाति के लोगों में इसके खिलाफ आंदोलन था। ऐसे व्यक्ति को विधायक होने का अधिकार नहीं है। हमें कानून और पुलिस पर भरोसा है और मैं सीएम से अपील करता हूं कि वे जांच करवाएं और अगर विधायक दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।’
पहलगाम पर पहली बार बोले PM शहबाज
बालमुकुंद आचार्य ने आरोपों से किया इनकार
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया और कहा कि वह पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए टूरिस्टों को श्रद्धांजलि देने के लिए जयपुर के बड़ी चौपड़ इलाके में दिन में एक जनसभा में शामिल हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कल जयपुर की बड़ी चौपड़ पर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर जन आक्रोश सभा में सम्मिलित होकर मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जयपुर के बंधु भगिनी के साथ बैठकर “पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद” के तीखे नारों से इस घटना पर विरोध प्रकट किया। आज देश का हर नागरिक इस हमले से आक्रोशित है और आतंकी व आतंकियों की पनाह स्थली पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। सभा में जयपुर के हजारों लोगों ने एक साथ आकर अपना रोष व्यक्त किया।’ भारतीय नौसेना ने दिया बड़ा संकेत