Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है, जहां बाणगंगा नदी में नहाते हुए इलाके के 7 युवा नदीं में ही डूब गए और उन सभी की मौत हो गई। यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि नदी के किनारे बनी पोखर की एक पाल टूट गई थी। ऐसे में 8 युवा डूब गए थे, जिनमें से केवल एक की ही जान बच पाई। ग्रामीणों ने मृतक युवाओं के शवों को लगभग एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नदी से निकाल लिया है।
नदीं में डूबकर हुई युवाओं की मौत का यह मामला राजस्थान के भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र का है। यहां तैरने के लिए आए 8 युवाओं में से सात की पाल टूटन के चलते दर्दनाक मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक सभी युवा 18 से 22 साल के करीब के थे। स्थानीय पंजायत विकास अधिकारी ने नरेंद्र सिंह गुर्जर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर गांव के 8 युवक नदी में बस नहाने गए थे और उसी दौरान यह हादसा हो गया।
ग्रामीणों ने नदी से निकाले शव
पंचायत समिति के अधिकारी ने बताया कि 8 में से 7 युवक डूब गए थे, जबकि एक युवक बच गया था। उस युवक ने ही आकर गांव में इस हादसे के बारे में बताया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी युवाओं के 7 शवों को नदीं से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक 5 शवों को झील का बाड़ा नाम के अस्पताल में रखा गया है, जबकि 2 शव भरतपुर के RBM अस्पताल की मुर्दाघर में रखे गए हैं।
बचाने के किए गए भरसक प्रयास
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि ग्रामीणों ने जब युवकों को डूबते देखा था, तब वे जीवित थे। इसलिए उन्हें बचाने के लिए तत्काल प्रयास शुरू किया गया था, लेकिन उन युवाओं को बचाने की हर एक कोशिश नाकाम हो गई। ग्रामीणों को युवकों के शव नदी से बाहर निकालने में करीब 1 घंटे का समय भी लगा। रेस्क्यू ऑपरेशन के वक्त तक जिले के एसडीएम राजी शर्मा के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि राजस्थान में इस बार मूसलाधार बारिश हुई है। इसके चलते कुछ घंटे पहले ही करौली के पांचना बांध के 6 गेट खोले गए और करीब 3500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इसके चलते प्रशासन ने नदी के तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट भेज दिया था। इस भारी बारिश और नदियों के बढ़े जल स्तर के बीच ही भरतपुर में 7 युवाओं ने अपनी जान गंवा दी।