राजस्थान के जैसलमेर में एक और स्कूल में हादसा हुआ है। यहां पर तेज हवा के कारण सरकारी स्कूल के गेट का पिलर एक छात्र पर गिर गया। इसके कारण छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं स्कूल का एक टीचर भी इस हादसे में घायल बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीचर के दोनों पैर टूट गए हैं और मौके पर स्थानीय प्रशासन भी मौजूद है। झालावाड़ के बाद यह दूसरी घटना है।
पहली क्लास का छात्र था मृतक
गेट का पिलर गिरने के कारण 9 वर्षीय अरबाज की मौत हो गई है। अरबाज पहली कक्षा का छात्र था और हादसे के दौरान वह स्कूल से बाहर निकल रहा था। तेज हवा चल रही थी और अचानक पिलर अरबाज पर गिर जाता है। अरबाज पिलर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इस समय स्कूल के टीचर अशोक सोनी भी वहां मौजूद थे और वह भी बुरी तरह घायल हो गए हैं। जैसे ही वह पिलर को गिरते हुए देखें, तुरंत भागने लगे और पिलर उनके पैर पर गिर गया। इसके कारण उनके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार को घेरा
हादसे के बाद राजस्थान की भजनलाल सरकार विपक्ष के निशाने पर है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, “राजस्थान में जैसलमेर जिले के पूनमनगर गांव में स्कूल गेट का पिलर गिरने से एक छात्र की मौत हो जाने व एक शिक्षक के गंभीर रूप से घायल हो जाने के समाचार प्राप्त हुए। झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद इस मामले में भी गंभीर लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगो ने मुझे दूरभाष पर अवगत करवाया कि स्कूल का गेट 3 साल से जर्जर है लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी तथा मरम्मत नहीं करवाने से यह हादसा हो गया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व घायल शिक्षक को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।आखिरकार बयानबाजी से ऊपर उठकर सरकार अपनी जिम्मेदारी कब निभाएगी?”
झालावाड़ में 7 बच्चों की हुई थी मौत
बता दें कि इससे 2 दिन पहले राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक गांव में सरकारी स्कूल की छत गिर गई थी। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में सरकार ने 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। इस दुखद हादसे में 22 बच्चे घायल भी हुए थे।