राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें 2 इलेक्ट्रिशियन बिजली के तार पर चलकर उफनती हुई मानसी नदी पार करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और दोनों इलेक्ट्रिशियन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है वीडियो में: जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो में दोनों इलेक्ट्रिशियन बिजली के तार पर चलकर नदी पार करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोग अपने-अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बना रहे थे। बता दें कि जिन खंभों से बिजली के तार जुड़े हुए थे, वे जर्जर हो गए थे। इसके बावजूद 2 अन्य लोग भी अपनी जान जोखिम में डालते नजर आए। सूत्रों के मुताबिक, यह जोखिम भरी हरकत करने से पहले दोनों इलेक्ट्रिशियन ने पावर सप्लाई बंद कर दी थी।
National Hindi News, 19 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार: आरोपियों की पहचान मिश्री लाल लोहार और डूडा राम के रूप में हुई है। दोनों सरकारी बिजली वितरण कंपनियों (DISCOM) में लाइनमैन थे। उन्होंने सबसे पहले अगौचा और पारसराम गांवों के बीच पावर सप्लाई बंद की। इसके बाद तार पर चलकर नदी पार करने की कोशिश करने लगे। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
[bc_video video_id=”6072267292001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
राजस्थान के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात: गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते राजस्थान के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बांध और नदियों में जलस्तर उफान पर है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने रेड अलर्ट घोषित कर रखा है। वहीं, 11 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में औसतन 530 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार मॉनसून शुरू होने से अब तक 534 मिमी बारिश हो चुकी है।