राजस्थान के नागौर जिले के भवंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार (17 मई) की रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। थानाधिकारी परशुराम ने बताया कि संखवास गांव निवासी मणिराम जाट ने सो रही अपनी पत्नी शोभा जाट, बेटी किरण जाट और पांच माह की दूसरी बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। परशुराम ने बताया कि आरोपी ने हत्या के बाद गांव के सरपंच को वारदात की सूचना दी।
सरपंच की सूचना पर पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा +302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।