पिछले कुछ वर्षों में हार्ट अटैक (Heart Attack) के हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं। जिम मे वर्कआउट करने से लेकर क्रिकेट खेलते वक्त, कभी बस चलाते तो कभी नहाते वक्त लोगों को हार्ट अटैक आ चुका है। इसके चलते कई लोगों को मौत भी हो चुकी है लेकिन इस बार मामला ज्यादा हैरान करने वाला है क्योंकि एक ड्राइवर को कार चलाते वक्त ही खतरनाक हार्ट अटैक आ गया। इसके चलते तेज रफ्तार बेकाबू कार ने अपने सामने आने वाले लोगों को कुचलकर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। ये मामला राजस्थान के नागौर का है, जहां एक शोभा यात्रा के दौरान भयानक कार एक्सीडेंट हो गया।

दरअसल, राजस्थान के नागौर शहर में एक शोभायात्रा निकल रही थी और इस दौरान उसके पीछे चल रही एक बोलेरो कार अचानक बेकाबू हो गई और शोभा यात्रा में घुसकर 5 लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। जानकारी के बोलेरो चला रहे ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आया था जिसके चलते वह कार पर अपना कंट्रोल ही खो बैठा। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की खबर भी आ चुकी है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं बोलेरो कार के आउट ऑफ कंट्रोल होने पर वहां मौजूद लोगो दौड़ भाग करने लगे जिससे स्थिति और खराब हो गई।

रिपोर्ट बताती हैं कि नागौर में यह हादसा उस वक्त हुआ, जब डेगाना में विश्वकर्मा जयंत पर एक शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान हुए बोलेरो के तांडव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे का कार लोगों को रौंद रही है।

कार जैसे ही कुछ लोगों को कुचलती है, वैसे ही इलाके में चीख पुकार मच जाती है। दावा ये भी है कि इस हादसे में कार ने करीब 1 दर्जन लोगों को गंभीर रुप से घायल किया है।

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी वायरल है। अहम बात यह भी है कि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि सच में ड्राइवर को हार्ट अटैक आया भी था या नहीं।