राजस्थान की चारों राज्यसभा सीटें अब भाजपा के खाते में जाना तय हो गया है। बसपा के जेल में बंद विधायक बीएल कुशवाह को हाईकोर्ट ने वोट डालने की इजाजत नहीं दी है। इससे कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कमल मोरारका को बड़ा झटका लगा है और अब उनके वोटों में और कमी आ गई है। दूसरी तरफ भाजपा के सभी विधायक शनिवार को होटल से सीधे ही एक साथ विधानसभा वोट डालने जाएंगे। भाजपा का दावा है कि उसे तय वोटों से ज्यादा से जीत मिलेगी और कांग्रेस को फिर से झटका लगेगा।
राज्यसभा चुनाव के लिए बसपा विधायक बीएल कुशवाह की याचिका हाईकोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दी। कुशवाह ने याचिका के जरिये अदालत से अपने वोट देने के अधिकार की मांग की थी। कुशवाह हत्या के मामले में पिछले दो साल से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं। हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब कुशवाह वोट नहीं डाल पाएंगे। हाईकोर्ट जज प्रकाश चंद गुप्ता ने अपने फैसले में कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत कुशवाह को वोट देने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। कुशवाह की याचिका पर गुरुवार को बहस पूरी हो गई थी और अदालत ने शुक्रवार को अपना निर्णय दिया। सरकार ने कुशवाह को वोट देने के विरोध में तर्क दिए थे।
अदालत के फैसले के बाद अब बसपा के सिर्फ दो ही विधायक वोट डालेंगे। इससे कांग्रेस को झटका लगा है। निर्दलीय कमल मोरारका के लिए यह बड़ा झटका है। मोरारका को परचा दाखिल करते समय तक 36 विधायकों का समर्थन हासिल था और उन्हें जीत के लिए पांच और विधायकों की जरूरत थी। जमींदारा पार्टी की दो विधायकों ने गुरुवार को ही भाजपा को समर्थन दे दिया था और अब बसपा के एक विधायक का वोट नहीं डल पाने से उन्हें आठ विधायकों की कमी हो गई है। इससे उनके लिए भाजपा से मुकाबला कर पाना मुश्किल हो गया है।
राज्य से राज्यसभा में जाने के लिए हर उम्मीदवार को जीत के लिए 41 वोटों की जरूरत होगी। इस आंकडेÞ के नजदीक भाजपा के सभी चारों उम्मीदवार हैं। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, हर्षवर्धन सिंह और रामकुमार वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के सभी विधायक और समर्थित निर्दलीय विधायक पिछले दो दिन से यहां एक होटल में है। इन सभी को राज्यसभा चुनाव के लिए शनिवार को सीधे ही विधानसभा ले जाया जाएगा।
विधायकों के बीच अब सभी उम्मीदवार भी पहुंच गए हैं। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पयर्वेक्षक बना कर यहां भेज रखा है। गोयल ने यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अन्य नेताओं के साथ मंत्रणा कर चुनाव की पूरी रणनीति बना ली है। विधायकों को उनकी प्राथमिकता से वोट देने का लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भाजपा का दावा है कि प्रतिपक्ष के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने विधायकों को विप जारी कर निर्देश दिया है कि सभी निर्दलीय उम्मीदवार मोरारका के पक्ष में मतदान करें।

