Rajasthan : साल 2023 के आखिर तक होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। राजस्थान के नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को एक ऑफर दिया है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक के मुद्दे पर राजधानी जयपुर में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि किरोड़ीलाल मीणा और सचिन पायलट अगर उनके साथ आए तो वह राजस्थान में सरकार बना सकते हैं।
हनुमान बेनीवाल का पूरा बयान
हनुमान बेनीवाल राजस्थान के नागौर से सांसद हैं। वह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हैं। आरएलपी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेपर लीक मामले को लेकर एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट जैसे नेताओं को अब बीजेपी कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ आना चाहिए।
हनुमान बेनीवाल ने कहा अगर ये दोनों नेता बीजेपी कांग्रेस से अलग हो जाते है। तो अगले चुनाव में आरएलपी की 140 सीटें आएगी। बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मैनें 2018 में ही तीन विधायकों का समर्थन दिया था। अगर पायलट राजस्थान की चिंता करते है तो उनको अब फैसला लेना चाहिए। अब समय बेहद कम बचा है।
हनुमान बेनीवाल के क्षेत्र में सचिन पायलट का दौरा
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट इन दिनों राजस्थान दौरे पर हैं। वह अलग-अलग जगह पहुंच कर जनसभाएं कर रहे हैं। सचिन पायलट ने नागौर के परबतसर में भी एक जनसभा को संबोधित किया था। सचिन पायलट के नागौर पहुंचने के सवाल पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर तो सिर्फ आरएलपी का गढ़ है। वहां किसी का कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं हो सकता है।
इस बार नागौर जिले में बीजेपी कांग्रेस दोनों की शून्य सीटें आएगी। हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने राजधानी जयपुर में पेपर लीक मामले को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस मामले पर सीबीआई जांच होनी चाहिए।