Rajasthan News: राजस्थान के भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती (Indo-Pak Border) इलाके में एक ड्रोन के जरिए 15 करोड़ रुपये के करीब की हेरोइन की तस्करी का मामला सामे आया है। सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ (BSF) के जवानों ने जानकारी दी है कि ये हेरोइन करीब 3 किलो थी, और एक बड़े ड्रोन में फंसी थी। अनुमान है कि यह पाकिस्तान से ही तस्करी के लिए भेजी गई है।
दरअसल, राजस्थान पुलिस ने जानकारी दी है कि राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन किलो हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि सीमा पार से ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी की जा रही थी। पुलिस का अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये हैं।
Technical खराबी की वजह से गिरा था Drone…
इस मामले में अनूपगढ़ के थानाधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी दी है कि 30 APD गांव के पास आज सुबह एक खेत में ड्रोन पड़ा मिला जिसकी सूचना एक किसान ने बीएसएफ को दी। पुलिस के अनुसार शायद किसी तकनीकी खराबी के कारण ड्रोन खेत में गिर गया था। सूचना मिलने पर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो ड्रोन के साथ पीले रंग के पैकेट में हेरोइन बरामद की गई।
BSF ने पुलिस को जानकारी
ड्रग्स मिलने की जानकारी बीएसएफ अधिकारियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे के लिए जांच की जा रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर यह ड्रोन कहां से और भारत में किसके लिए आया था।
ऐसा नहीं है कि राजस्थान से लेकर पंजाब तक के पाकिस्तान बॉर्डर के गांवों में पहली बार ड्रोन मिला है, बल्कि ऐसी घटनाएं कुछ वर्षों तेजी से घिरी है। बीएसएफ ने पहले भी इसको लेकर बताया है कि अब सीमा पार के तस्कर भारत में ड्रग्स का काला कोरोबार करने के लिए ड्रोन की तकनीक का सहारा लेते हैं।
हालांकि यह भी अहम है कि पाकिस्तान से आने वाले कई ड्रोन्स पर बीएसएफ के जवान एक्शन लेते रहे हैं और ज्यादातर ड्रोन्स को सीमा पार करने के पहले ही नेस्तानाबूद कर दिया जाता है।