Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘फेवरेट एक्टर’ बताया हैं। अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने उन्हें और प्रधानमंत्री मोदी दोनों पर जमकर निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार रात जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स सेरेमनी में जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया कि उनके फेवरेट एक्टर कौन हैं तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया और कहा कि नरेंद्र मोदी। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘हम यह बात बहुत पहले से कहते आ रहे हैं कि पीएम मोदी नेता नहीं बल्कि एक्टर हैं। देर से ही सही, भारतीय जनता पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे हैं कि मोदी जननेता नहीं बल्कि अभिनेता हैं। वे कैमरा स्किल, टेलीप्रॉम्प्टर, वेशभूषा और लच्छेदार भाषणों में माहिर हैं।’

पीएम मोदी ओवरएक्टिंग करने लगे- पवन खेड़ा

कांग्रेस के अन्य नेता पवन खेड़ा ने भी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को टैग करते हुए कहा, ‘आप सही कह रहे हैं भजन लाल जी, पीएम मोदी अच्छे एक्टर हैं। लेकिन क्या आपको नहीं लगता कि कभी-कभी वो बहुत ज्यादा ओवर एक्टिंग करने लगे हैं?’ आम आदमी पार्टी ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री और नेता खुद मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा एक्टर इस देश में कभी नहीं हुआ और न ही कभी होगा।’

 राजस्थान बना बदलाव की मिसाल

बीजेपी ने भी कांग्रेस पर बोला हमला

इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने दावा किया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से पूछा गया सवाल उनके फेवरेट एक्टर के बारे में था। भारद्वाज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेसी एक परिवार के चरणों में घुटने टेककर, झूठ और धोखे की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, वीडियो एडिट करके फर्जी स्क्रिप्ट लिखने का असफल प्रयास कर रहे हैं। किस परेशानी से गुज़र रहे हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा?