राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार को एक शख्स ने अपने 10 महीने के बेटे को जमीन पर पटक कर मार डाला। दावा किया गया कि बच्चे का पिता एक बुरी आत्मा के प्रभाव में था और एक ओझा से इलाज करवा रहा था। आरोपी जितेंद्र बैरवा के 10 महीने के बच्चे का नाम अंश बैरवा था। करपेन थाने के एसएचओ कमल सिंह ने बताया कि जितेंद्र एक साल से बूंदी जिले के डॉलर गांव में अपनी पत्नी और बेटे के साथ अपने ससुराल में रह रहा था। यह पूरा मामला सवेरे पांच बजे हुआ जब बच्चा अपनी मां के पास सोया हुआ था।
ओझा से करा रहा था इलाज
एसएचओ कमल सिंह ने बताया कि आरोपी जितेंद्र बैरवा को लेकर यह चर्चा आम है कि वह बुरी आत्मा से मुक्ति पाने के लिए एक ओझा से इलाज करा रहा था। उसने बच्चे को उठाया और जमीन पर पटक दिया, हालांकि बच्चे की मां उसके पीछे भागी, लेकिन वह उसे बचाने में नाकाम रही। एसएचओ कमल सिंह ने बताया कि परिजनों ने बच्चे को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने रिपोर्ट पर जितेंद्र के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
जुर्म से जुड़ी ऐसी ही कुछ अन्य ख़बरें
-ओहियो के सवाना में एक मां ने अपने 6 साल के बेटे को हथकड़ी से बाँध दिया और उसे सजा के तौर पर पिटबुल से हमला करवाया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में माँ, उसके प्रेमी और घर के मालिक को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
-मुजफ्फरनगर के एक नर्सिंग होम के सर्जन पर बीएनएस और पोक्सो एक्ट के तहत आरोप लगाया गया है। सर्जन पर 14 वर्षीय मरीज ने सर्जरी के बाद छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। लड़की की मां ने सर्जन के अनुचित व्यवहार का विस्तृत विवरण देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।