राजस्थान के बांसवारा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की जमकर पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता एक महिला के घर में घुस गए थे जिसके बाद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और फिर उनकी पिटाई कर दी। यह मामला थाने की दहलीज तक जा पहुंचा। थाने में खड़े भाजपा नेता का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में भाजपा नेता एक पुलिसवाले के सामने अपनी सफाई देते हुए सुने जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि यह मामला जिले के तलवाड़ा कस्बे का है। वार्ड 27 से जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता पर जबरन महिला के घर में घुसने का आरोप है। कहा जा रहा है कि महिला के शोर मचाने पर गांव वाले और उसके परिजन वहां जमा हो गए। लोगों ने भाजपा नेता को पकड़ लिया और फिर उनकी धुनाई शुरू कर दी। लोगों ने फिर स्थानीय नेता को पुलिस के हवाले कर दिया। बहरहाल इस मामले में अब आगे की जांच चल रही है। आपको बता दें कि इसी साल सितंबर के महीने में उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई थी। यहां एक भाजपा नेता की 2 युवतियों ने पिटाई कर दी थी।
#Banswara: महिला के घर मे घुसे भाजपा नेता
लोगों ने नेता की जमकर धुलाई, मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामिणों और परिजनों ने नेता को घेरा, सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
जिले के तलवाड़ा कस्बे का मामला, वार्ड 27 से जिला परिषद का चुनाव लड़े हैं नेताजी@aja21031982 #RajasthanNews pic.twitter.com/KImjNMYB9H
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 14, 2020
दोनों युवतियों का आरोप था कि भाजपा नेता मनीष पांडे काफी दिनों से उनका पीछा कर रहे थे और फोन कर उसे परेशान कर रहे थे। इसके बाद युवती ने योजना बनाकर भाजपा नेता को मिलने के लिए बुलाया और फिर सरेआम सड़क पर चप्पल से उनकी पिटाई कर दी थी। उस वक्त इस पिटाई का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वीडियो में दिख रहा था कि मनीष बाइक पर बैठे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति उन्हें बाइक से धक्का देकर गिरा देता है और मनीष की पिटाई शुरू हो जाती है। इस बीच दो महिलाएं आती हैं और चप्पल से पीटना शुरू कर देती हैं।