Raja Pakar Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन में दोस्ताना लड़ाई के चलते राजा पाकर विधानसभा सीट चर्चा में रही। यहां पर महागठबंधन में आम सहमति नहीं बन पाई। कांग्रेस और लेफ्ट ने उम्मीदवार उतार दिए। वहीं एनडीए गठबंधन की ओर से जदयू का उम्मीदवार है। फिलहाल पहले चरण की मतगणना में जदयू के महेंद्र राम 2366 वोटों से आगे चल रहे हैं। हालांकि, अंतिम चरण की काउंटिंग में यह पता चल जाएगा कि महागठबंधन की दोस्ताना लड़ाई के कारण जदयू उम्मीदवार को फायदा मिलता है या नहीं।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

कौन है उम्मीदवार?

राजा पाकर विधानसभा सीट एससी आरक्षित विधानसभा सीट है। 2020 में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। वहीं अगर हम इस बार के उम्मीदवारों की बात करें तो जदयू ने महेंद्र राम को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने विधायक प्रतिमा कुमारी दास को उम्मीदवार बनाया है। जबकि सीपीआई ने मोहित पासवान को मैदान में उतारा है।

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
जदयू महेंद्र राम
कांग्रेस प्रतिमा कुमारी दास
सीपीआई मोहित पासवान

2020 में कांग्रेस ने दर्ज की थी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में राजा पाकर विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रतिमा कुमारी दास ने जीत दर्ज की थी। प्रतिमा कुमारी दास को 54,299 वोट मिले थे वहीं जेडीयू के तब भी उम्मीदवार महेंद्र राम ही थे, जिन्हें 52,503 वोट मिले थे। वहीं लोजपा के धनंजय कुमार को 24,689 वोट मिले थे। इस प्रकार से करीबी मुकाबले में 1796 वोटों के अंतर से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस की जीत का कारण चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को माना गया था।

पार्टीउम्मीदवारवोट
कांग्रेस प्रतिमा कुमारी दास54,299 (जीत)
जेडीयूमहेंद्र राम 52,503
लोजपा धनंजय कुमार24,689

2015 में आरजेडी ने मारी थी बाजी

वहीं अगर हम 2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो राजा पाकर विधानसभा सीट से आरजेडी के शिवचंद्र राम ने जीत दर्ज की थी। शिवचंद्र राम को 61,251 वोट मिले थे जबकि लोक जनशक्ति पार्टी के रामनाथ रमन को 46,096 वोट मिले थे।

आज की ताजा खबर। Bihar Election Result 2025 LIVE