Bihar Politics: बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में शामिल होने और नालंदा की हरनौत सीट से 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच पटना में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने पटना में निशांत की फोटो और राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा शब्दों वाले पोस्टर लगाए हैं।

रवि गोल्डन कुमार ने बीर चंद पटेल रोड इलाके में पोस्टर लगाए हैं, जहां जेडीयू, आरजेडी और भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर हैं। पोस्टर में निशांत और रवि की फोटों हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की फोटों के नीचे लिखा है, ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। हरनौत की जनता जिसको चाहेगी, वही राजा बनेगा।’ खुद को प्रजा का बेटा कहने वाले रवि 2020 के चुनावों में हरनौत से कांग्रेस का टिकट पाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व इस समय जेडीयू के वरिष्ठ नेता हरि नारायण सिंह करते हैं।

जेडीयू ने पोस्टर को बताया बेतुका

इस पोस्टर पर जेडीयू की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने इस पोस्टर को बिल्कुल बेतुका बताया है। हालांकि, पार्टी की तरफ से निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। हालांकि, सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बातचीत में बताया कि होली के बाद वह राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। जेडीयू के एक बड़े तबके का मानना है कि निशांत ही नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी हैं।

बिहार में सियासी हलचल के बीच दिल्ली क्यों पहुंचे नीतीश कुमार?

कांग्रेस पार्टी ने क्या टिप्पणी की

कांग्रेस ने कहा कि रवि गोल्डेन कुमार को अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता ज्ञान रंजन गुप्ता ने कहा, ‘हालांकि विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारी के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन रवि गोल्डेन कुमार ने अपने विचार व्यक्त करने के लिए अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया है। हम निशांत का राजनीति में स्वागत करेंगे, लेकिन रिकॉर्ड को सही करने की जिम्मेदारी जेडीयू पर है।’ बता दें कि हरनौत विधानसभा सीट नीतीश कुमार की राजनीति का गढ़ मानी जाती है। 2025 में इस सीट पर बड़ी सियासी जंग देखने को मिल सकती है। अगर निशांत कुमार चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो यह मुकाबला काफी रोचक हो सकता है। नहीं चलेगा महाराष्ट्र फॉर्मूला, बीजेपी की मजबूरी और CM दोनों रहेंगे नीतीश कुमार! पढ़ें पूरी खबर…