महाराष्ट्र की राजनीति में आया भूचाल थमता नजर नहीं आ रहा है। शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में मौजूद हैं, जबकि शुक्रवार को भी उनके गुट में शिवसेना के कुछ अन्य विधायकों के शामिल होने की खबरें आईं जिसके बाद उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट और भी गहराता दिखाई दे रहा है। इस बीच, इस सियासी संकट पर पहली बार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। मनसे नेता ने पोस्टर लगाकर शिवसेना से पूछा है, “अब कैसा लग रहा है?”

मनसे नेता की तरफ से ये पोस्टर लगाया गया है, जिसमें पार्टी प्रमुख राज ठाकरे की फोटो भी है। राज ठाकरे पिछले कुछ महीनों से शिवसेना पर लगातार हमले करते रहे हैं। अजान और हनुमान चालीसा विवाद के दौरान राज ठाकरे ने उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसके बाद राज ठाकरे के खिलाफ कुछ जगहों में केस भी दर्ज किया गया था। वहीं, हालिया सियासी संकट पर एमएनएस ने शिवसेना की चुटकी ली है और पोस्टर लगाकर पूछा है, “अब कैसा लग रहा है?”

पार्टी में बगावत के बाद शिवसैनिक भी आक्रामक हो गए हैं। जगह-जगह शिवसैनिक बागी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कुर्ला में बागी विधायक मंगेश कुडालकर के दफ्तर में आज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से तोड़फोड़ की है। इसके पहले, सांगली में भाजपा विधायक के दफ्तर के बाहर शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान शिवसैनिकों ने पथराव किया था। इस मामले में शिवसेना के सात कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था।

उधर, शिंदे की बगावत के बीच शुक्रवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने पार्टी के जिला नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक के बारे में शिवसेना नेता सचिन अहीर ने कहा कि आज हमने जिला नेताओं के साथ पार्टी की बैठक की है। बैठक के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे के भाषण के बाद पार्टी नेताओं में उत्साह है। विधायक भले यहां न हों लेकिन पार्टी बरकरार है। पार्टी का पूरा आधार है और इसी भावना के साथ हम लड़ेंगे।