बिहार और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और आंधी-तूफान के चलते 70 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 24 लोग घायल हो गए हैं। प्रधान सचिव (आपदा प्रबंधन) व्यासजी ने बताया कि मंगलवार से बिहार में आंधी-तूफान के साथ हुई भारी बारिश से 57 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि पटना जिले के विभिन्न हिस्सों में छह लोगों की मौत हुई है। जबकि बक्सर जिले में पांच लोगों की मौत हो गई।

उधर, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थान बारिश से सराबोर रहे। बारिश के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान लालगंज, रानीगंज और चायल में 10-10 सेंटीमीटर, मंझनपुर और बबेरू में आठ, ज्ञानपुर और राजघाट में सात, मिर्जापुर, वाराणसी, सफीपुर, सोरांव, बलिया, मऊ और बिंदकी में छह, इलाहाबाद, फूलपुर, कुंडा, सवायजपुर, केराकत व नजीबाबाद में पांच, छतनाग, कानपुर और पूरनपुर चार, उन्नाव, पट्टी, घोसी, बारा, मिर्जापुर, जालौन, महरौनी और रामपुर में तीन सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

बारिश की वजह से प्रदेश के ज्यादातर मंडलों में अधिकतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के गोरखपुर, इलाहाबाद, बरेली, झांसी, फैजाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद और आगरा मंडलों में दिन के तापमान में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर और पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी सम्भावना है

बिहार में भारी बारिश के कारण नालंदा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, पूर्णिया में चार-चार लोगों की मौत हुई है जबकि कटिहार, सहरसा और सारण जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि भागलपुर, मुंगेर और समस्तीपुर जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई, जबकि बांका, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण में एक-एक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अन्य इलाकों से तीन अन्य लोगों के मरने की खबर है।

प्रधान सचिव ने बताया कि विभिन्न जिलों में बिजली गिरने की घटनाओं में 24 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना में 13 पशुओं की भी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा और कुछ मामलों में प्रभावित परिवारों को पहले ही आर्थिक सहायता मुहैया करा दी गई है। घायल लोगों के मामले में चोट की गंभीरता के आधार पर मुआवजे की राशि तय की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील क्षेत्र बिजली से झुलस कर छह की मौत और कई लोग घायल हो गए। हरिब्ल्लमपुर गांव के संतोष यादव (58) और दरौली गांव के गुलाब यादव (62) खेत में मवेशी चराते समय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी तरह मौहाली गांव के बालेश्वर यादव (45) खेत में थे, तभी बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। पियरी गांव का कुं दन (14) अपने घर के आंगन में खेल रहा था। तभी उसके ऊपर बिजली गिर गई। उसकी भी ठौर मौत हो गई।

हमीदपुर गांव की रीना यादव (32) अपनी बेटी रेखा के साथ दरवाजे के बाहर कुछ काम कर रही थी तभी उस पर बिजली गिर पड़ी। रीना की मौत हो गई और रेखा झुलस गई। उनियां गांव के जुनेद खां (50) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। इसी प्रकार निरहू का पूरा गांव के लोग धान की सोपाई कर रहे थे तभी वहां बिजली गिरने से धर्मराज, दीपक, चंदन बुरी तरह झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया। छटठु और राकेश बिजली गिरने से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रधानमंत्री ने दुख जताया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड सहित देश के विभिन्न भागों में बिजली गिरने और आंधी के कारण लोगों की मौत पर दुख जताया है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और देश के अन्य हिस्सों में बिजली गिरने से लोगों की मौत होने पर काफी दुख हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी प्रार्थना और संवेदना उन लोगों के साथ है जिन्होंने बिजली गिरने के कारण अपनों को खो दिया। उन्होंने घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बिहार में बिजली गिरने और आंधी के कारण 57 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 24 घायल हुए हैं।

राजस्थान में हल्की बारिश: राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान जयपुर, अजमेर, जोधपुर संभागों में हल्की से मध्यम दर्जे और भरतपुर, उदयपुर, कोटा बीकानेर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। हालांकि पश्चिमी क्षेत्रों में गर्मी का कहर बरकार है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अजमेर जिले के मांगलियावास में 11 सेंटीमीटर, जयपुर के विराटनगर में सात सेंटीमीटर, दौसा के लालसोट पांच सेंटीमीटर, अजमेर के नसीराबाद में पांच सेंटीमीटर, राजसंमद में पांच सेंटीमीटर और अन्य स्थानों पर चार से एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर और चूरू में 42.5 डिग्री सेल्सियस और अन्य स्थानों पर 37.9 से 35.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।