Cyclone Fani: दक्षिण भारत के कई राज्यों में फानी साइक्लोन का असर देखते हुए रेलवे ने 103 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। वहीं, 2 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ये ट्रेनें  कोलकाता के अलावा ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 19 जिलों को कनेक्ट करती हैं। रेलवे का कहना कि रद्द व डायवर्टेड ट्रेनों में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को फुल रिफंड किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें यात्रा की तारीख से 3 दिन पहले रिफंड के लिए आवेदन करना होगा।

ये ट्रेनें की गईं रद्द: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रद्द ट्रेनों में हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-रामेश्वरम एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।

National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

सभी डिविजनल रेलवे मैनेजर को दिए गए निर्देश : जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने सभी डिविजनल रेलवे मैनेजर को निर्देश दिए हैं कि भद्रक (ओडिशा)-विशाखापटनम के दोनों रूट पर आने वाले सभी जोन के महत्वपूर्ण स्टेशनों ट्रेनों के रद्द होने और रूट बदलने आदि को लेकर अनाउंसमेंट कराया जाए, जिससे मुसाफिरों को दिक्कत न हो।

ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड : रेलवे ने सभी डीआरएम को निर्देश दिए हैं कि रद्द होने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिर टिकट कैंसल कराकर पूरा रिफंड ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें ट्रेन रवाना होने की तारीख से 3 दिन पहले रिफंड के लिए आवेदन करना होगा। सभी डीआरएम से कहा गया कि वे सभी रूट के प्रमुख स्टेशनों के फूड स्टॉल्स पर ड्राई फूड आइटम्स, जनता खाना और पानी की बोतलें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं। जहां जरूरी हो, वहां सड़क मार्ग के लिए स्थानीय ट्रांसपोटर्स से संपर्क किया जाए।