उत्तर रेलवे के कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों की सेवाएं होली के मौके पर प्रभावित रहेंगी। रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि गुरुवार को होली के दिन नई दिल्ली स्टेशन स्थित आइआरसी रिजर्वेशन कॉम्प्लेक्स, दिल्ली जंक्शन और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर टिकट काउंटर की सेवाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कम मिलेंगी।

हालांकि शाम की शिफ्ट में सभी आरक्षण केंद्र पहले जैसे काम करेंगे। वहीं पार्लियामेंट हाउस, प्रेस क्लब आॅफ इंडिया, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, आइआइटी, तीस हजारी, हाई कोर्ट, कश्मीरी गेट और रेलवे बोर्ड पूरे दिन बंद रहेंगे।

रेलवे की ओर से बताया गया कि होली के दिन दिल्ली-एनसीआर के दर्जनों रेलवे स्टेशन सुबह कम और शाम को यथावत सेवाएं प्रदान करेंगे।

साथ ही तत्काल आरक्षण काउंटर की सेवा दिन भर दी जाएगी। यह सेवा नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और दिल्ली सराय रोहिल्ला पर मिलेगी।