उत्तरी जिला पुलिस ने राहुल हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। इस सिलसिले में राहुल की प्रेमिका रही शिव कुमारी और एक अन्य मोहम्मद वजीर को गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामला एक महिला और उसके दो प्रेमियों का है। तिमारपुर पुुलिस को गांधी विहार के सीएनजी स्टेशन के पास एक तीस साल के युवक का शव मिला। पुलिस जांच में पता चला कि शव राहुल का है। तिमारपुर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि राहुल नशे का लती था और वजीराबाद व बस अड्डे के बीच एक ईको वाहन में सवारियां ढोता था। रात को वो कई बार वजीराबाद में एक चाय के ढाबे पर और कई बार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सो जाता था। इस मामले में अभियुक्त वजीर भी नशे का लती था वह राहुल के संपर्क में आया। जांच में सामने आया कि शिव कुमारी फ रवरी 2016 में राहुल के संपर्क में आई। वह संगम विहार के एक स्कूल में पढ़ाती थी। राहुल भी उस स्कूल की वैन चलाने लगा। राहुल कभी-कभार शिव कुमारी से पैसे उधार ले लेता था।
दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर संबंध भी बने। कुछ समय बाद राहुल का स्कूल के प्रिंसिपल से विवाद हो गया और उसे नौकरी से निकाल दिया गया। एक बार राहुल को वजीर ने भी 22 हजार रुपए उधार दिए। राहुल ईको गाड़ी खरीदना चाहता था। जांच में सामने आया कि शिव कुमारी और वजीर के बीच भी दोस्ती हो गई। वजीर कभी-कभार शिव कुमारी से उसके मोबाइल पर बात करता था। यह सब कुछ राहुल को नागवार था।
उसने शिव कुमारी को वजीर से बात करने से मना किया। उस पर शिव कुमारी ने राहुल से वजीर से उधार लिए रुपए लौटाने के लिए कहा। राहुल का लगातार शिव कुमारी पर वजीर से बात नहीं करने का दबाव बढ़ने लगा। 11 अगस्त 2016 को शिव कुमारी और वजीर मिले और उन्होंने राहुल की हत्या की योजना बनाई। शिव कुमारी ने राहुल को शाम को बुलाया और वजीर ने उसे गांजा पिलाया। बाद में नशे की हालत में वजीर ने राहुल का चाकू से गला रेत दिया। उसके बाद शिवकुमारी वहां से सीधे अपने घर चली गई। वह अपने साथ राहुल का मोबाइल भी ले गई और सिम तोड़कर गली में फेंक दिया। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने शिव कुमारी और वजीर को गिरफ्तार कर लिया।

